TVS Sport 2025: 60 हजार से भी कम कीमत में मिल रही है एक बार टैंक फुल कराने पर 700KM चलने वाली धाकड़ बाइक, महंगाई के दौर में पेट्रोल का खर्च होगा आधा

By
On:

TVS Sport 2025: 60 हजार से भी कम कीमत में मिल रही है एक बार टैंक फुल कराने पर 700KM चलने वाली धाकड़ बाइक, महंगाई के दौर में पेट्रोल का खर्च होगा आधा इंडियन मार्केट में उपलब्ध किफायती बाइक्स में से एक है। इस मोटरसाइकिल को सिंपल लुक और रोजर्मरा की जरूरत को पूरा करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। घरेलू बाजार में इसकी कीमत मात्र ₹59,881 है। अगर आप भी डेली रनिंग के लिए सस्ती बाइक तलाश रहे हैं, तो टीवीएस स्पोर्ट पर विचार कर सकते हैं। आइए इसके परफॉर्मेंस और माइलेज पर नजर डालते हैं।

TVS Sport 2025 Design and Specifications

60 हजार से भी कम कीमत में मिल रही है एक बार टैंक फुल कराने पर 700KM चलने वाली धाकड़ बाइक, महंगाई के दौर में पेट्रोल का खर्च होगा आधा एंट्री लेवल मोटरसाइकिल होने के बावजूद इसका डिजाइन हल्का स्पोर्टी लगता है। इसे शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में पसंद किया जाता है। इसमें आकर्षक हेडलाइट और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: Xiaomi 15 Ultra Sale 2025: 10 हजार के धमाकेदार डिस्काउंट और 200MP कैमरा वाले Xiaomi 15 Ultra की शुरू हुई सेल, कही आप भी चूक न जाओ

TVS Sport 2025 Engine and Mileage

TVS Sport मोटरसाइकिल में 109.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 8.19 PS का पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 4-स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। यह बाइक 70 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती हैं। नई टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल का वजन सिर्फ 112 किलोग्राम है और इसमें 10 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है, जिसे एक बार फुल कराने पर आप आसानी से 700 KM की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल में 175 mm का शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

TVS Sport 2025 Colour Options

महंगाई के दौर में पेट्रोल का खर्च होगा आधा नई टीवीएस स्पोर्ट बाइक को ऑल ब्लैक, ऑल रेड, ब्लैक रेड, ऑल ग्रे, ब्लैक ब्लू, मेटैलिक ब्लू, स्टारलाईट ब्लू और व्हाइट पर्पल जैसे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें टू-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है। बाइक में फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप मिलता है। इसमें सिर्फ ड्रम ब्रेक दिया गया है। TVS Sport में 17 इंच के व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

यह भी पढ़े: iPhone 17 Air vs Samsung Galaxy S25 Edge: सबसे पावरफुल और पतले स्मार्टफोन्स में कौन मरेगा बाज़ी, जानिए किस्मे क्या होगी खासियत

TVS Sport 2025 कीमत एंड वेरिएंट

TVS Sport 2025: 60 हजार से भी कम कीमत में मिल रही है एक बार टैंक फुल कराने पर 700KM चलने वाली धाकड़ बाइक TVS Sport की शुरूआती कीमत मात्र ₹59, 881 है, जो कि टॉप एंड वेरिएंट के लिए ₹71,785 (एक्स शोरूम) तक जाती है। घरेलू बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज सिटी 110, होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना 110 और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसी मोटरसाइकिलों से हैं। हालांकि, TVS Sport को सिंपल डिजाइन और अधिक माइलेज के चलते युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। खासतौर पर कॉलेज जाने या डेली ऑफिस जाने के लिए यह मोटरसाइकिल बेहतर च्वाइस है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment