Wheat prices in MP: मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव में ऊंची उछाल, 4645 रुपये पर पहुंचे दाम, देखें किस मंडी में क्या रहे रेट

By
On:

Wheat prices in MP: इन दिनों गेहूं की कीमतों पर सभी की नजर बनी हुई है। नए गेहूं की आवक होने के बाद लोग एक ओर जहां अपने लिए साल भर के लिए गेहूं खरीद कर स्टोर करते हैं वहीं दूसरी ओर व्यापारियों और बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए भी खरीदी का यही सीजन होता है। यही कारण है कि इन दिनों गेहूं की मांग भी खासी बढ़ जाती है।

किसी भी वस्तु की मांग बढ़ने का सीधा असर उसकी कीमत पर पड़ता है। गेहूं की कीमत को इन दिनों मांग के अलावा एक और फैक्टर प्रभावित कर रहा है। वह है सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य। समर्थन मूल्य के कारण किसान की भी कोशिश रहती है कि वह अपनी उपज समर्थन मूल्य से कम पर न बेचें। इन्हीं सब कारणों से इन दिनों गेहूं की कीमतों में उछाल आया है। प्रदेश की कई मंडियों में गेहूं एमएसपी से ऊपर बिक रहा है।

यहां रहे गेहूं के सबसे ज्यादा भाव (Wheat prices in MP)

प्रदेश भर की मंडियों के शनिवार के गेहूं के रेट पर नजर डाले तो कल सबसे महंगा गेहूं प्रदेश की आष्टा मंडी में बिका है। यहां गेहूं के उच्चतम भाव रिकॉर्ड 4645 रुपये पर पहुंच गए। इसके अलावा मॉडल रेट जिस पर अधिकांश किसानों की गेहूं की उपज बिकी भी एमएसपी से ज्यादा 2680 रुपये रहे। वहीं गेहूं का न्यूनतम मूल्य 2375 रुपये रहा।

यदि सबसे अधिक मॉडल रेट की बात करें तो यह मालथोंन मंडी में रहे। यहां पर गेहूं का मॉडल रेट 3100 रुपये रहा जो कि एमएसपी से काफी अधिक रहा। जाहिर है कि अधिकांश किसानों को इस मंडी में गेहूं की उपज के अच्छे दाम मिले। मालथोंन मंडी में उच्चतम मूल्य 3120 रुपये और न्यूनतम भाव 2300 रुपये रहे।

रतलाम मंडी में सबसे कम दाम (Wheat prices in MP)

इसके विपरीत यदि सबसे कम भाव की बात करें तो वह रतलाम मंडी में रहे। यहां गेहूं का न्यूनतम मूल्य 1000 रुपये क्विंटल रहा। हालांकि यहां का मॉडल रेट 3700 रुपये और मॉडल रेट 2500 रुपये रहा। अन्य मंडियों की बात करें तो मध्यप्रदेश की और कई मंडियां ऐसी हैं जहां पर गेहूं के भाव एमएसपी से अधिक रहे।

अशोकनगर, गुना और विदिशा मंडी (Wheat prices in MP)

अशोकनगर मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3510 रुपये, न्यूनतम भाव 2150 रुपये और मॉडल रेट 2450 रुपये रहे। वहीं गुना मंडी में उच्चतम भाव 3690 रुपये, न्यूनतम भाव 2300 रुपये और मॉडल रहेट 2445 रुपये रहे। इसी तरह विदिशा मंडी में उच्चतम भाव 3916 रुपये, न्यूनतम भाव 2150 रुपये और मॉडल रहेट 2800 रुपये रहे।

गंजबसौदा, धार और जावरा मंडी (Wheat prices in MP)

गंजबसौदा मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3545 रुपये, न्यूनतम भाव 2300 रुपये और मॉडल रेट 2480 रुपये रहे। वहीं धार मंडी में उच्चतम भाव 3104 रुपये, न्यूनतम भाव 1422 रुपये और मॉडल रेट 2550 रुपये रहे। इसी तरह जावरा मंडी में उच्चतम भाव 3250 रुपये, न्यूनतम भाव 2272 रुपये और मॉडल रेट 2575 रुपये रहे।

बदरवास, उज्जैन, बड़नगर मंडी (Wheat prices in MP)

बदरवास मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3055 रुपये, न्यूनतम भाव 2305 रुपये और मॉडल रेट 2420 रुपये रहे। वहीं उज्जैन मंडी में उच्चतम भाव 3151 रुपये, न्यूनतम भाव 1860 रुपये और मॉडल रेट 2430 रुपये रहे। इसी तरह बड़नगर मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3000 रुपये, न्यूनतम भाव 2000 रुपये और मॉडल रहे 2300 रुपये रहे।

सीहोर, सिरोंज और शाडोरा मंडी (Wheat prices in MP)

सीहोर मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3866 रुपये, न्यूनतम भाव 2300 रुपये और मॉडल रेट 2770 रुपये रहे। सिरोंज मंडी में उच्चतम भाव 3800 रुपये, न्यूनतम भाव 2310 रुपये और मॉडल रेट 2500 रुपये रहे। इसी तरह शाडोरा मंडी में उच्चतम भाव 3160 रुपये, न्यूनतम भाव 2300 रुपये और मॉडल रेट 2481 रुपये रहे।

जावर, राहतगढ़ और रायसेन मंडी (Wheat prices in MP)

जावर मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3192 रुपये, न्यूनतम भाव 2300 रुपये और मॉडल रेट 2425 रुपये रहे। राहतगढ़ मंडी में उच्चतम भाव 3005 रुपये, न्यूनतम भाव 2320 रुपये और मॉडल रेट 2440 रुपये रहे। इसी तरह रायसेन मंडी में उच्चतम भाव 3040 रुपये, न्यूनतम भाव 2500 रुपये और मॉडल रेट 3000 रुपये रहे।

ईसागढ़, खतोरा और इछावर मंडी (Wheat prices in MP)

ईसागढ़ मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3200 रुपये, न्यूनतम भाव 2375 रुपये और मॉडल रेट 2390 रुपये रहे। खतोरा मंडी में उच्चतम भाव 3036 रुपये, न्यूनतम भाव 2411 रुपये और मॉडल रेट 2480 रुपये रहे। इसी तरह इछावर मंडी में उच्चतम भाव 3280 रुपये, न्यूनतम भाव 2351 रुपये और मॉडल रेट 2445 रुपये रहे।

अकोदिया, लटेरी और बैतूल मंडी (Wheat prices in MP)

अकोदिया मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 3040 रुपये, न्यूनतम भाव 2070 रुपये और मॉडल रेट 2675 रुपये रहे। लटेरी मंडी में उच्चतम भाव 3550 रुपये, न्यूनतम भाव 2300 रुपये और मॉडल रेट 2440 रुपये रहे। इसी तरह बैतूल मंडी में गेहूं के उच्चतम भाव 2577 रुपये, न्यूनतम भाव 2497 रुपये और मॉडल रेट 2575 रुपये रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment