Sabji ki kheti ke labh: इस सब्जी की खेती ने किसान को कर दिया मालामाल, एक एकड़ से कमा रहे लाखों रुपये

By
On:

Sabji ki kheti ke labh: अब खेती में भी लगातार नवाचार हो रहे हैं। कई किसान पारंपरिक खेती छोड़ कर नई-नई पद्धति और फसलों की खेती करके अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जो किसान अभी भी पारंपरिक खेती ही कर रहे हैं वे बड़े-बड़े खेत होने और खूब मेहनत करने के बावजूद खास आमदनी हासिल नहीं कर पा रहे हैं।

खेती में नवाचार कर मनमाना मुनाफा करने वाले किसानों में कर्नाटक के बेलगावी जिले में स्थित ऐनापुर गांव के किसान रतनकुमार पाटिल का भी शुमार हो गया है। उन्होंने पारंपरिक फसलों की जगह शिमला मिर्च की खेती शुरू की और कुछ ही दिनों में लाखों में खेलने लगे हैं। मात्र 75 दिन पहले उन्होंने शिमला मिर्च के पौधे लगाए थे। इन पौधों से उन्हें अब तक 14 टन फसल मिल चुकी है। इससे वे 4 लाख रुपये की कमाई कर चुके हैं।

किसान रतनकुमार पाटिल के पास 12 एकड़ खेत है। उनके गांव में अधिकांश किसान गन्ने की खेती करते हैं, लेकिन भारी बाढ़ से हर साल फसल को तगड़ा नुकसान पहुंचता है। ऐसे में खेती से अधिक आमदनी प्राप्त करने के लिए उन्होंने मात्र एक एकड़ जमीन में उन्होंने शिमला मिर्च की खेती शुरू की थी। उनका यह नवाचार सफल रहा।

उन्होंने नर्सरी से प्रोफेसर कंपनी के शिमला मिर्च के 16000 पौधे लाकर शुरूआत की। फसल में नमी बनाए रखने के लिए उन्होंने मल्चिंग पेपर का उपयोग किया। मात्र 75 दिन बाद जब पहली फसल आई तो खुद उन्हें भी रिजल्ट देख कर यकीन नहीं हुआ। उन्हें पहली ही कटाई में 14 टन शिमला मिर्च प्राप्त हुई। इसे बेलगावी और महाराष्ट्र की मंडियों में उन्होंने 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचकर वे अब तक 4 लाख कमा चुके हैं। यही नहीं अभी और 10 लाख रुपये कमाने की उन्हें पूरी उम्मीद है।

इस नवाचार से वे अन्य किसानों के लिए भी उम्मीद का केंद्र बन गए हैं। अन्य किसान भी उनके पास पहुंच कर सलाह मशविरा ले रहे हैं। संभावना है कि अब अन्य किसान भी अपनी खेती का ट्रेंड बदलेंगे ताकि अच्छी आमदनी पा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment