PM Kusum Yojana : फ्री में होगी खेत की सिंचाई, बिजली बेचकर कर सकते हैं कमाई भी, गजब की है यह योजना

By
On:

PM Kusum Yojana : किसान भाइयों के लिए खेती एक फायदे का धंधा हो सके, इसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। एक ओर जहां उन्हें शून्य दर ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है वहीं सब्सिडी पर खाद, बीज और कृषि उपकरण भी मुहैया कराए जा रहे हैं। बिजली के लिए भी सब्सिडी दी जाती है, लेकिन अब सरकार इससे भी एक कदम आगे बढ़ गई है।

सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था कर दी है कि किसानों को सालों साल तक सिंचाई के लिए बिजली पर एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ेगा। वे जितनी चाहे उतनी सिंचाई अपने खेतों में कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि वे बिजली बेचकर उससे अलग कमाई कर सकते हैं। कह सकते हैं कि किसानों के लिए आम के आम और गुठलियों के दाम वाली स्थिति बन जाएगी।

अब आप जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव होगा। तो हम बता दें कि यह संभव होगा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के जरिए। इस योजना का लाभ लेकर किसान बिजली पर होने वाला पूरा-पूरा खर्च बचा सकते हैं। इसके अलावा सरप्लस बिजली बेचकर उससे अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह है कि योजना का लाभ लेने के लिए कोई बहुत अधिक राशि भी खर्च नहीं करना होता है। तो जानते हैं इस योजना के बारे में पूरी जानकारी।

क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना

प्रधानमंत्री कुसुम योजना, केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 से चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को 2 हॉर्स पॉवर से लेकर 10 हॉर्स पॉवर तक की क्षमता के सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी मिलती है। इस योजना में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा 60 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी वहीं 30 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा लोन के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों को केवल 10 प्रतिशत राशि ही देना होगा।

बिजली बेचकर कर सकते हैं कमाई

इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपनी फसल की मुफ्त में सिंचाई कर सकते हैं वहीं अतिरिक्त बिजली को बिजली विभाग को बेचकर आमदनी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि का उपयोग नए करोबार को शुरू करने या और किसी जरुरी काम के लिए कर सकते हैं। सोलर पंप से रोजाना अतिरिक्त बिजली मिलती ही है वहीं जब सिंचाई नहीं होगी तब तो पूरी-पूरी बिजली बेची जा सकती है।

किन किसानों को मिल सकता है लाभ

इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास बंजर या अनुपयोगी जमीन है। इसके अलावा खेती योग्य भूमि पर भी योजना का लाभ उठाया जा सकता है। जो किसान डीजल पंप या फिर बिजली पंप कर रहे हैं, वे भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन दस्तावेजों की पड़ती है जरुरत

पीएम कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए भूमि के स्वामित्व के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरुरत पड़ती है।

इस तरह कर सकते हैं लाभ लेने के लिए आवेदन

  • प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले सरकार की वेबसाइट https://mnre.gov.in/ पर जाएं। यहां पीएम कुसुम योजना से संबंधित लिंक खोजें। यह आपको योजना के बारे में जानकारी और रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगी।
  • इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, पता, संपर्क जानकारी, कृषि भूमि का विवरण, आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे भूमि के स्वामित्व के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता डिटेल और पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करना होंगे।
  • इसके बाद आखिर में अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। जिसके बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा। इसके आधार पर आपको भविष्य में आपके प्रकरण की स्थिति की जानकारी मिलती रहेगी।
  • आवेदन की समीक्षा और अपू्रवल मिलने के बाद सरकार द्वारा सब्सिडी की मंजूरी दी जाएगी। स्वीकृति मिलने के बाद आपको प्रमाणित सोलर पंप विक्रेता से संपर्क करना होगा जो कि सोलर पंप सेट की स्थापना करेगा। विक्रेता ही सोलर पंप का इंस्टालेशन और मेंटेनेंस करेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment