PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को सरकार की सलाह, कहा- बिल्कुल न करें यह काम

By
On:

PM Kisan Yojana : लाड़ली बहना योजना के बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजना है। यही कारण है कि इस योजना के नाम पर भी कई लोग धोखाधड़ी करने लगे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने किसानों के लिए जरुरी एडवायजरी जारी करते हुए सतर्क रहने को कहा है ताकि वे ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार होने से बच सके।

सरकार द्वारा जारी इस एडवायजरी में किसानों को सलाह दी गई है कि पीएम किसान लाभार्थी ऑनलाइन हो रही धोखाधड़ी से सावधान हो जाएं। इसके लिए व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करें। किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक स्रोतों का ही उपयोग करें। संदिग्ध संदेश या कॉल से सावधान रहें। मैसेज द्वारा प्राप्त फर्जी लिंक पर क्लिक न करें। नियमित रूप से अपने बैंक खाते की जांच करते रहें।

अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार

गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश भर के लाभार्थी किसानों को केंद्र सरकार आर्थिक मदद देती है। सरकार द्वारा योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। यह राशि किसानों के सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए ट्रांसफर किए जाते हैं। अभी तक योजना की 18 किस्तें किसानों को दी जा चुकी है। 18वीं किस्त अक्टूबर माह की शुरूआत में जारी की गई थी। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है।

वंचित किसान अभी भी करा सकते हैं पंजीयन

यदि आप भी किसान हैं और अभी तक योजना का लाभ नहीं ले पाए हैं तो अभी भी इसके लिए पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है। इसके जरिए आप घर बैठे ही अपना रजिस्ट्रेशन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह कराएं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन (New Farmer Registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पीएम किसान के लिए जरुरी स्वयं का आधार, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी दें।
  • इसके बाद पीएम किसान के लिए जरुरी संबंधित दस्तावेज जैसे कृषि भूमि के मालिकाना हक के प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक अपलोड करें।
  • अब आवेदन सबमिट कर दें। इसके पश्चात सरकार द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा।
  • वेरिफिकेशन में सही जानकारी पाए जाने पर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने लगेगा।
  • आवेदन सत्यापित होने के बाद पीएम किसान योजना में मिलने वाली राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment