PM Kisan 19th Installment Date: इस दिन किसानों के खातों में पहुंचेगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, जल्द कर लें यह काम

By
On:

PM Kisan 19th Installment Date: देश भर के किसानों को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार था। किसान जल्द से जल्द इसकी तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे थे कि उन्हें राशि कब ट्रांसफर की जाएगी। आखिरकार 19वीं किस्त दिए जाने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही किसानों को यह किस्त पाने के लिए सभी जरुरी कार्य भी पूरे कर लेने हैं ताकि उनकी किस्त की राशि कहीं अटक न जाएं।

हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार राज्य में आयोजित कार्यक्रम में यह राशि ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जारी की गई थी। योजना के तहत 2000 रुपये की 3 किस्त पूरे साल भर में जारी की जाती है।

लाभार्थी सूची में चेक करें अपना नाम (PM Kisan 19th Installment Date)

पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची को लगातार अपडेट किया जाता है। अपात्र किसानों को समय-समय पर इस सूची से हटाया जाता है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने वाले किसानों का नाम इसमें जोड़ा जाता है। सभी किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर इस सूची को ओपन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं कि 19वीं किस्त के लिए उनका नाम है या नहीं। इस सूची का अवलोकन घर बैठे अपने मोबाइल से किया जा सकता है।

नहीं है नाम तो जल्द ही कर लें यह काम (PM Kisan 19th Installment Date)

यदि लाभार्थी सूची में आपका नाम पहले था, लेकिन अभी नहीं है तो तुरंत सभी प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके लिए एक तो ई-केवायसी करवाना है और अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना है। यह भी चेक करवा लें कि आपके बैंक खाते में डीबीटी एक्टिव है या नहीं। डीबीटी एक्टिव होने पर ही योजना की किस्त खाते में आ सकेंगी। (PM Kisan 19th Installment Date)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment