PM Fasal Beema Yojana : फसल बीमा योजना के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, यह है आखरी तारीख, जल्द करा लें किसान भाई

By
On:

PM Fasal Beema Yojana : शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी 2024-25 के लिए अधिसूचित क्षेत्र की अधिसूचित फसलों के फसल बीमा के लिए बैंको द्वारा ऋणी/अऋणी कृषक अंश प्रीमियम राशि लिये जाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 नियत की गई हैं। कृषक भाई रबी 2024-25 की अधिसूचित फसल गेहॅू सिंचित, चना एवं मसूर का बीमा कराकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया कि स्केल ऑफ फायनेंस के अनुसार रबी की अधिसूचित फसलों के बीमा के लिए बीमित राशि का डेढ़ प्रतिशत/हेक्टर के मान से प्रीमियम देय होगी। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जावेगा। अऋणी कृषक अधिसूचित फसलों का बीमा बैंक, कॉमन सर्विस सेन्टर एवं अधिकृत बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के माध्यम से स्वेच्छिक रूप से करवा सकते हैं।

बीमा के लिए यह दस्तावेज जरुरी

फसल बीमा के लिए भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति, सक्षम अधिकारी द्वारा बुवाई प्रमाण-पत्र (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत द्वारा प्रदाय किया जावेगा) पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड तथा बैक पासबुक की छायाप्रति के साथ प्रीमियम राशि जमा कर फसल बीमा का लाभ ले सकते हैं।

बीमा कराते समय यह ध्यान रखें

कृषि विकास विभाग ने बताया कि ऋणी कृषक जिनका एक से अधिक बैंक शाखाओं में केसीसी हैं, ऐसी स्थिति में एक बैंक को छोडकर अन्य बैंक शाखाओं से बीमांकन की अंतिम तिथि से 7 दिवस पूर्व बैंक को लिखित में तथा निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर प्रीमियम नहीं काटने का आवेदन प्रस्तुत कर योजना से बाहर हो सकते हैं। बैंकों/समितियों से बीमा कराते समय कृषक भाई यह सुनिश्चित कर ले कि, बैंको द्वारा आपकी भूमि की तहसील, ग्राम का नाम एवं पटवारी हल्का नंबर सही लिखा गया हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment