Kheti kisani : खराब पड़ा है ट्रांसफार्मर, 15 दिनों से नहीं हुई सिंचाई, सूखने की कगार पर फसलें

By
On:

Kheti Kisani : बैतूल। बैतूल जिले के प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम सेंदूरजना के किसानों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने 25 नवंबर को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के रायआमला कार्यालय में किसानों के साथ जाकर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की। किसानों ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब है, जिससे खेतों में सिंचाई बंद हो गई है और फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसान कई बार बिजली कंपनी के रायआमला कार्यालय के चक्कर लगा चुके थे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने किसानों की बात को मजबूती से रखते हुए रायआमला कार्यालय के सहायक प्रबंधक से मुलाकात की और तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मुलताई के डीजीएम संजय यादव से भी फोन पर चर्चा की। डीजीएम ने आश्वासन दिया कि खराब ट्रांसफार्मर को अगले दिन तक बदल दिया जाएगा।

किसानों ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर के कारण गांव में सिंचाई प्रभावित हो रही है, घरेलू कामों में भी दिक्कत हो रही है। उर्मिला गव्हाड़े ने कहा कि किसानों को उनके अधिकार मिलने चाहिए। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी रमेश गव्हाड़े, किसान राजकुमार मानकर, प्रकाश दांते, चंद्रभान ठाकरे, एकनाथ गीद, शंकर सोनारे, गणेश मानकर, अरुण मानकर, साहेबराव साबले, सचिन मानकर, जितेंद्र गीद, योगेश मानकर, भूरा धोटे, श्रवण धोटे, रमेश मानकर सहित कई किसान मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment