Kheti Kisani : बैतूल। बैतूल जिले के प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम सेंदूरजना के किसानों की समस्याओं को लेकर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने 25 नवंबर को मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के रायआमला कार्यालय में किसानों के साथ जाकर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को जल्द बदलने की मांग की। किसानों ने बताया कि यह ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से खराब है, जिससे खेतों में सिंचाई बंद हो गई है और फसलें सूखने की कगार पर हैं। किसान कई बार बिजली कंपनी के रायआमला कार्यालय के चक्कर लगा चुके थे, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने किसानों की बात को मजबूती से रखते हुए रायआमला कार्यालय के सहायक प्रबंधक से मुलाकात की और तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मुलताई के डीजीएम संजय यादव से भी फोन पर चर्चा की। डीजीएम ने आश्वासन दिया कि खराब ट्रांसफार्मर को अगले दिन तक बदल दिया जाएगा।
किसानों ने बताया कि खराब ट्रांसफार्मर के कारण गांव में सिंचाई प्रभावित हो रही है, घरेलू कामों में भी दिक्कत हो रही है। उर्मिला गव्हाड़े ने कहा कि किसानों को उनके अधिकार मिलने चाहिए। इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी रमेश गव्हाड़े, किसान राजकुमार मानकर, प्रकाश दांते, चंद्रभान ठाकरे, एकनाथ गीद, शंकर सोनारे, गणेश मानकर, अरुण मानकर, साहेबराव साबले, सचिन मानकर, जितेंद्र गीद, योगेश मानकर, भूरा धोटे, श्रवण धोटे, रमेश मानकर सहित कई किसान मौजूद थे।