Dhan ki kheti : बारिश में होने वाले धान के उत्पादन में आएगी भारी कमी, जलवायु परिवर्तन से खतरे में फसल

By
On:

Dhan ki kheti : धान की फसल को बारिश और अधिक पानी वाली फसल माना जाता है। मुख्यत: इसकी फसल बारिश के मौसम में ही होती है, लेकिन आने वाले कुछ सालों में हालात बहुत बदल जाएंगे। स्थिति यहां तक बन जाएगी कि यह फसल बारिश की फसल ही नहीं रह जाएगी। यह चेतावनी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने एक स्टडी के बाद दी है। हालांकि आईसीएआर ने इससे निपटने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले का खुलासा कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्र का जवाब देते हुए किया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने आईसीएआर की प्रमुख नेटवर्क परियोजना ‘जलवायु अनुकूल कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार’ (एनआईसीआरए) के माध्यम से एकीकृत सिमुलेशन मॉडलिंग अध्ययन करके जलवायु परिवर्तन के प्रति विभिन्न धान उत्पादक क्षेत्रों की संवेदनशीलता का आकलन किया है। इस अध्ययन से पता चला है कि अनुकूलन उपायों के अभाव में, जलवायु परिवर्तन से 2050 में वर्षा आधारित चावल की पैदावार में 20 प्रतिशत और 2080 में 47 प्रतिशत की कमी आने की संभावना है। सिंचित चावल की पैदावार 2050 में 3.5 प्रतिशत और 2080 में 5 प्रतिशत कम हो सकती है।

इसलिए तैयार की जा रही नई किस्में

हालांकि इससे निपटने सरकार और आईसीएआर की तैयारियां भी चालू है। इसके तहत वर्ष 2014 से 2024 तक चावल (धान) की कुल 668 किस्में विकसित की गई हैं, जिनमें से 199 किस्में अत्यधिक जलवायु प्रतिरोधी हैं, जो मुश्किल मौसम की स्थिति का सामना कर सकती हैं। इनमें 103 चावल की किस्में सूखे और जल प्रभावों के प्रति सहनशील हैं; 50 चावल की किस्में बाढ़/गहरे पानी/जलमग्नता के प्रति सहनशील हैं; 34 चावल की किस्में लवणता/क्षारीयता/क्षारीयता के प्रति सहनशील हैं; 6 चावल की किस्में गर्मी के प्रति सहनशील हैं और 6 किस्में ठंड के प्रति सहनशील हैं। इसके अलावा, विकसित चावल की 668 किस्मों में से 579 किस्में कीटों और बीमारियों के प्रति सहनशील हैं।

इतने जिलों और गांवों में किए गए प्रदर्शन

जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियों पर प्रदर्शन और क्षमता निर्माण कार्यक्रम एनआईसीआरए के प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के अंतर्गत 151 संवेदनशील जिलों के 448 जलवायु अनुकूल गांवों में आयोजित किए गए। धान से संबंधित कुछ विशिष्ट जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकियां हैं: जलवायु अनुकूल किस्मों का प्रदर्शन, चावल की खेती के वैकल्पिक तरीके जैसे एरोबिक चावल, सीधे बीज वाले चावल और ड्रम सीडिंग, धान की रोपाई से पहले ढैंचा के साथ हरी खाद, मानसून में देरी के लिए सामुदायिक नर्सरी आदि, ताकि परिवर्तनशील जलवायु स्थितियों के प्रभाव को कम किया जा सके।

राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन का क्रियान्वयन

गौरतलब है कि देश में जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव का सामना करने के लिए, भारत सरकार राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए) को क्रियान्वित करती है, जो जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय कार्य योजना (एनएपीसीसी) के अंतर्गत एक मिशन है। भारत सरकार जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों से निपटने के लिए एनएमएसए के माध्यम से राज्यों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment