Betul News : बैतूल में ज्यादा कीमत में बेची खाद, विभाग ने किये दो दुकानों के लायसेंस निरस्त

By
On:

Betul News : बैतूल। जिले में किसानों को निरंतर उर्वरकों की आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। अधिक दामों पर उर्वरक विक्रय करने पर दो दुकानों के लायसेंस भी जिले में निरस्त कर दिए गए हैं।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि रबी में अभी तक 2.28 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है। जिले में कृषकों को अभी तक रबी मौसम में 21233 मीट्रिक टन यूरिया, 6055 मेट्रिक टन एसएसपी, 6339 मेट्रिक टन डीएपी, 1036 मीट्रिक टन एसओपी, तथा 4392 मेट्रिक टन एनपीके वितरित किया जा चुका है। वर्तमान में 9534 मेट्रिक टन यूरिया, 7322 मीट्रिक टन एसएसपी, 735 मीट्रिक टन डीएपी, 1071 टन एसओपी तथा 885 मीट्रिक टन एनपीके जिले में उपलब्ध है।

सोमवार को आएगी डीएपी की एक रैक

कृषकों की रबी सीजन को मांग को देखते हुए 107 मेट्रिक टन टीएसपी तथा 62 मेट्रिक 20-20-013 का भंडारण कम उपलब्धता वाले उर्वरक वितरण केन्द्रों पर किया गया। दो रैक एनएफएल यूरिया हालही में जिले को प्राप्त हुआ। आगामी सोमवार को आईपीएल कंपनी की रैक से 2750 मेट्रिक टन जिले को प्राप्त होगा।

दो दुकानों के लायसेंस किए निरस्त

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग बैतूल ने मेसर्स गायत्री कृषि सेवा केन्द्र चिचोली एवं मेसर्स श्री गणेश कृषि सेवा केन्द्र चिचोली द्वारा किसानों को अधिक दामों पर उर्वरक विक्रय किए जाने पर लाइसेंस निलंबित किए जाने की कार्रवाई की है।

इन किसानों ने की थी शिकायत

जानकारी के अनुसार चिचोली विकासखंड की दो उर्वरक दुकानों द्वारा किसानों को अधिक दामों पर डीएपी तथा एनपीके उर्वरक बेचे जाने की शिकायत सामने आई थी। प्राप्त शिकायत के बाद जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा 16 नवंबर 2024 को जांच की गई, जिसमें चिचोली विकासखंड के ग्राम गोदना निवासी कृषक निलेश पिता नान्हू उइके के द्वारा डीएपी उर्वरक एवं ग्राम गोदना निवासी कृषक रामदेव पिता उमन कवडे द्वारा एनपीके उर्वरक किसानों को अधिक दाम पर विक्रय करना पाया गया।

उप संचालक कृषि ने की कार्रवाई

पंजीयन प्राधिकारी एवं उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास डॉ. आनंद कुमार बडोनिया ने उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा-31 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मेसर्स गायत्री कृषि सेवा केन्द्र चिचोली को जारी उर्वरक विक्रय प्राधिकार आरएस/447/1404/52/2020 पीआर-493 तथा मेसर्स श्री गणेश कृषि सेवा केन्द्र चिचोली को जारी उर्वरक विक्रय प्राधिकार आरएस/447/1401/11/2022 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment