Betul kheti news : बैतूल। जिले में एक बार फिर यूरिया खाद की रैक आने से किसानों ने राहत की सांस ली है। खाद की रैक आने के बाद किसानों को आवश्यकता अनुसार खाद प्राप्त हो सकेगा। जल्द ही और एक यूरिया की रैक आने वाली है। अब जिले के किसानों को खाद की किल्लत से नहीं जूझना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को बैतूल में 2600 मीट्रिक टन खाद की रैक पहुंची है। रैक पहुंचते ही खाद को सोसायटियों में भेजना प्रारंभ कर दिया है। बोवनी के बाद यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है। डिमांड को देखते हुए यूरिया खाद की रैक मंगवाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जिले में यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मंगलवार को एक रैक यूरिया की बैतूल पहुंच गई। अगले दो दिन के भीतर एक और रैक 1300 मीट्रिक टन यूरिया बैतूल आएगी। किसानों को खाद की कमी से जुझना नहीं पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले डीएपी खाद की किल्लत जरूर बनी थीं, लेकिन रैक आने के बाद खाद की किल्लत दूर हो गई। अब यूरिया की डिमांड बढ़ने लगी है। अब यूरिया खाद की अधिक आवश्यकता होगी। अधिकारियों का कहना है कि आवश्यकता अनुसार यूरिया खाद की रैक मंगवाई जा रही है। अगले एक सप्ताह के बाद फिर 2700 मीट्रिक टन यूरिया की रैक बैतूल पहुंच जाएगी। किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध हो जाएगा।
यूरिया खाद का जमकर हो रहा उठाव
रबी फसल की बोवनी होने के बाद अब फसल को खाद देने की बारी आ गई है। किसान आवश्यकता अनुसार फसलों को दो-तीन बार यूरिया खाद देते है। ऐसे में यूरिया खाद की डिमांड बढ़ गई है। सोसायटियों से यूरिया का जमकर उठाव हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि किसानों को प्रति हेक्टयेर के हिसाब से यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है।
कई बार किसान आवश्यकता से अधिक खाद की डिमांड करते है, जिससे खाद वितरण का बजट बिगड़ जाता है, इसलिए किसानों को प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खाद की बोरी उपलब्ध कराई जा रही है। आने वाले एक महीने तक यूरिया खाद का उठाव तेजी से होते रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि जब भी जिले से यूरिया की डिमांड गई है, वैसे ही जिले को खाद की रैक उपलब्ध हुई है।