Talented daughters: मध्य प्रदेश के बैतूल की मेधावी छात्रा डॉ. उर्वीजा सोनी ने पिछले दिनों मालवांचल यूनिवर्सिटी इंदौर से स्त्री एवं प्रस्तुति रोग में एमबीबीएस के बाद मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की डिग्री हासिल कर ली है। उन्हें चतुर्थ दीक्षांत कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत और राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने यह डिग्री प्रदान की। कार्यक्रम में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन सुरेश सिंह भदौरिया भी मौजूद थे।
शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना लिए उर्वीजा ने अपने माता-पिता को लक्ष्य बता दिया था। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता विद्युत कंपनी में डीई रहे स्व. महेश कुमार सोनी की पदस्थापना वाले कटनी और छिंदवाड़ा जिले में पूरी की। इसके बाद अध्ययन के लिए दूसरे स्थान पर चली गई। फिर उर्वीजा ने अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए उन्होंने उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज में टॉप रहकर एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। (Talented daughters)
मालवांचल यूनिवर्सिटी से की एमएस की डिग्री (Talented daughters)
इसके बाद मेधावी छात्रा उर्वीजा ने अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए एमएस की डिग्री हासिल करने का निर्णय लिया। परिजनों ने तमाम कटनाईयों के बावजूद उर्वीजा के लक्ष्य को देखते हुए मालवांचल यूनिवर्सिटी से 3 साल में एमएस की डिग्री पूरी कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। स्वर्णकार समाज बैतूल में उर्वीजा एमएस की डिग्री हासिल करने वाली पहली छात्रा है। उर्वीजा के दादा मूल रूप से बिरूलबाजार के रहने वाले हैं। उनके नाना स्व. लखनलाल सोनी आमला के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं। मेधावी छात्रा के चाचा गणेशप्रसाद सोनी जिला शिक्षा केन्द्र में सहायक संचालक वित्त के पद पर है। (Talented daughters)
पिता के निधन के बाद भी लक्ष्य किया हासिल (Talented daughters)
डॉ. उर्वीजा के जीवन में एमबीबीएस करने के बाद एक कठिन दौर भी आया जब कोरोना के कारण उनके पिता और कटनी में पदस्थ विद्युत कंपनी में डीई के पद पर रहे महेश कुमार सोनी का दु:खद निधन हो गया। उसके बाद उर्वीजा का एमएस करने का सपना अधूरा रहने की संभावना दिख रही थी, लेकिन उर्वीजा ने बताया कि उनकी माता सुनीता सोनी ने पिता के आसामयिक निधन के बाद ना सिर्फ आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग किया बल्कि पिता की अनुकंपा नियुक्ति तक ठुकरा दी। (Talented daughters)
इंदौर में साथ रहकर किया बेटी को मोटीवेट (Talented daughters)
एमएस की डिग्री करने के लिए खुद इंदौर में साथ रही और मोटीवेट किया। इसी वजह से वह इस मुकाम पर पहुंची है। उसने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्गीय पिता महेश कुमार सोनी, माता सुनीता सोनी, चाचा गणेश सोनी, नाना स्व. लखनलाल सोनी, मामा ब्रजेश सोनी, लोकेश सोनी परिजनों को दिया है। उर्वीजा ने बताया कि अभी एक वर्ष उसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने का है। यदि मौका मिला तो बैतूल में भी अपनी सेवाएं देगी। (Talented daughters)