MP Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज खासा बिगड़ा हुआ है। बीते कुछ दिनों से न केवल कई जिलों में बारिश हो रही है, बल्कि ओले भी गिर रहे हैं। कल भी कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे। इधर मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी अगले कुछ घंटों में प्रदेश के 4 जिलों में ओलावृष्टि होने और 30 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 11 अप्रैल को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल, सागर, शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। वहीं मुरैना और सागर जिलों में ओलावृष्टि हुई। रहली में 16.3, मवई में 6.8, पुष्पराजगढ़ में 4.2, जयतपुर में 4, बिजुरी में 3.8, जयसिंहनगर में 2, वारासिवनी में 1.3, वेंकटनगर, नौगांव, अमानगंज, देवरी में 1-1, खैरालांजी में 0.9, चंदेरी में 0.7, तिरोड़ी में 0.4 और सबलगढ़ में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई।
आज इन जिलों में बारिश की संभावना (MP Weather Update)
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा जिलों में बारिश होने या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (MP Weather Update)
मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला. बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में ओलावृष्टि के साथ वज्रपात और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है। वहीं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में वज्रपात होने और 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है।
इन जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट (MP Weather Update)
इनके अलावा कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में वज्रपात होने और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मैहर जिलों में वज्रपात होने और 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है।
अधिकतम तापमान की यह रही स्थिति (MP Weather Update)

प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान धार में 42.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इनके अलावा रतलाम में 42.2, खंडवा में 42.1, गुना व नर्मदापुरम में 42, और टीकमगढ़ व दमोह में 41.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। बैतूल में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
न्यूनतम तापमान में भी थोड़ी गिरावट (MP Weather Update)

इसी तरह सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा छतरपुर के नौगांव में 19.1, अमरकंटक में 20, सतना के चित्रकूट में 20.4 और सिंगरौली के देवरा में 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। बैतूल का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।