Online Shoping Ke Nuksan: यदि आप भी ऑनलाइन खरीदी करते हैं तो ऑर्डर देने और पेमेंट करने से पहले ठीक तरह से पड़ताल कर लें। पूरी तरह से तसल्ली और पुष्टि हो जाने के बाद ही पेमेंट करें। ऐसा नहीं करने पर आपको भी लाखों का फटका लग सकता है। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में ऐसे ही एक व्यापारी को गुजरात और राजस्थान के शातिर ठगों के गिरोह ने करीब 5 लाख का चूना लगा दिया।
मामला कुछ यूं है कि 14 सितंबर 2024 को व्यापारी दुर्गेश पिता दीनू साहू (उम्र 35 वर्ष), निवासी सतपाल आश्रम के पीछे, सदर बैतूल, ने थाना कोतवाली बैतूल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कनिष्का इंटीरियर फॉल सीलिंग हार्डवेयर नामक दुकान, कोसमी जोड़, एचएमटी फैक्ट्री, बैतूल के सामने स्थित है। व्यापार के लिए उन्हें जिप्सम बोर्ड की आवश्यकता थी, जिसके लिए 10 अक्टूबर 2023 को ओमिया एजेंसी महेन्द्र नगर, गुजरात के नाम से एक फर्जी एजेंसी द्वारा संपर्क किया गया।
व्हाट्सएप पर भेजी बोर्ड की तस्वीरें
आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से जिप्सम बोर्ड की तस्वीरें भेजीं और माल डिलीवर करने के लिए फरियादी से दिए गए बैंक खातों में भुगतान करने को कहा। व्यापारी ने विश्वास में आकर फोन पे, पेटीएम और आरटीजीएस के माध्यम से 4,78,000 रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। लेकिन, पैसे मिलने के बाद भी आरोपियों ने माल नहीं भेजा और मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिए।
- Read Also : Dzire को रस्ते लगाने Tata ने लाई सस्ते में टॉप के फीचर्स वाली सेडान, बेहतरीन इंटीरियर में स्मार्ट लुक
साइबर सेल की मदद से पहुंची पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देश पर थाना कोतवाली बैतूल एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीकी विश्लेषण व साइबर ट्रैकिंग के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस उनके ठिकानों तक पहुंच गई।
गुजरात-राजस्थान से 3 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद 10 फरवरी 2025 को पुलिस ने गुजरात एवं राजस्थान से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपियों में 1. विनोद पिता वन्ताराम प्रजापति (उम्र 33 वर्ष) निवासी डुंगरी, जिला जालौर, राजस्थान, 2. जबरा राम पिता बाचना राम (उम्र 28 वर्ष) निवासी जालौर, राजस्थान, और 3. प्रवीण पिता रक्ताजी प्रजापति (उम्र 40 वर्ष) निवासी सुख सागर सोसायटी, मासकाठा, गुजरात शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस की इस टीम की सराहनीय भूमिका
इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ठाकुर, आरक्षक महेश नगदे, साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र धाड़से, आरक्षक दीपेन्द्र, एवं आरक्षक बलराम राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बैतूल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।