Best coaching for JEE: एमपी के इस एक ही संस्थान के 40 से अधिक स्टूडेंट्स ने लहराया जेईई मेन्स में परचम

By
On:

Best coaching for JEE: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जेईई मेन्स 2025 सेशन-1 के परिणाम घोषित किए गए। जिसमें मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल द्वारा सफलता का परचम लहराया गया है। आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं का चयन जेईई मेन्स सेशन-1 में हुआ है।

जिले के ख्यातिनाम कोचिंग संस्थान आरडी कोचिंग क्लासेस के मिलन मोहन ने 99.77 पर्सेन्टाईल हासिल कर उत्कृष्ठ और ऐतिहासिक सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही चहक धोटे ने 99.82, प्रिंस वराठे ने 99.05, ख्याति मानकर ने 99.02 पर्सेन्टाईल हासिल कर सभी को गौरान्वित किया है। आरडी कोचिंग की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने उत्कृष्ठ सफलता के लिए विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है।

सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका: ऋतु खण्डेलवाल

जेईई मेन्स सेशन-1 के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर आरडी कोचिंग क्लासेस के सफल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि सफलता में अनुशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने में विद्यार्थियों की मेहनत के साथ ही माता-पिता शिक्षको और सहपाठियों का योगदान रहता है।

उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी जीवन अनुशासन से परिपूर्ण है तो जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। टीम भावना को रेखांकित करते हुए डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने विश्वविख्यात बास्केट बाल खिलाड़ी माईकल जॉर्डन का उदाहरण देते हुए कहा कि माइकल जैसे नामचीन खिलाड़ी ने इस स्थान तक पहुचने में उनकी टीम की महती भूमिका रही है।

इन विद्यार्थियों को मिली सफलता

जेईई मेन्स सेशन-1 में आर.डी. कोचिंग क्लासेस बैतूल के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। सफलता का परचम लहराने वालो में मिलन मोहन, चहक धोटे, प्रिंस वराठे, ख्याति मानकर, दीपाली चौहान, पुष्पराज साहू, कुलदीप साहू, उत्कृष्ट आहुजा, अदित विकेश शाह, मयूर मानकर, आर्यन राठौर, गौरव साहू, अंशिका राजेश, रामकृष्ण सिरसाम, प्रियांशी वर्मा, माही उदासी, लावन्या चौकीकर, यशस्वी मेशराम, लक्ष्य परिहार, सुहानी चौधरी, यशस्वी अड़लक, आयमन जावेद, के. राहुल, ईश्ता पंवार, श्रेया सोनी, चित्रांश धोटे, अरहत निर्गेुले आदि विद्यार्थी शामिल है।

उत्कृष्ट सफलता पर निकाली उत्सव रैली

जेईई मेन्स सेशन-1 का रिजल्ट घोषित होने के बाद गुरूवार को आर.डी. कोचिंग क्लासेस द्वारा उत्कृष्ट सफलता का जश्न मनाया। ऐतिहासिक सफलता मिलने पर आर.डी.कोचिंग क्लासेस के 700 से अधिक विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्सव रैली निकालकर खुशी मनाई। साथ ही सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आर.डी. कोचिंग क्लासेस बैतूल के जेईई मेन्स के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर गणमान्य नागरिकों, पालको ने सफल छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं और आर.डी. संस्थान की डायरेक्टर को शुभकामनाएं प्रेषित की है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल, कोचिंग क्लासेस सेंटर के प्रमुख एवं उप प्राचार्य भी मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment