Betul Today News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्वच्छ भारत मिशन में करोड़ों का फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिले के भीमपुर एवं चिचोली ब्लॉक में चल रही इस भारी आर्थिक अनियमितता को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन की सजगता से पकड़ा गया है। इस मामले में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सहित 10 पर एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले के खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि 18 मार्च को कलेक्टर श्री सूर्यवंशी और जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चिचोली और भीमपुर जनपद पंचायत में कई फाइलों को खंगाला था। उसी समय मिशन में बड़ी लापरवाही सामने आने की जानकारी मिली थी। वापस लौटने के बाद कलेक्टर और सीईओ के तेवर काफी तीखे थे। अवकाश होने के बावजूद उन्होंने करोड़ों के घोटाले के मास्टर माइंड राजेंद्र सिंह परिहार समेत आपरेटर और अन्य फर्मों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए थे। चिचोली पुलिस ने मामले में गुरुवार एफआईआर भी कर ली है।
13 करोड़ से ज्यादा की अनियमितता
बताया जाता है कि मंगलवार को कलेक्टर एवं सीईओ ने जिले के ब्लॉक भीमपुर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया। इसमें स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 13 करोड़ से अधिक राशि की आर्थिक अनियमितता सामने आई। अधिकारियों ने निरीक्षण में पाया कि पीएमएफएस पोर्टल पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजेंद्र परिहार के द्वारा स्वयं के नाम से वेंडर एवं अन्य वेंडर बनाए गए।
बिना कार्य किए गलत तरीके से भुगतान
उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के कार्य जिन्होंने नहीं किए हैं, उनको गलत तरीके से भुगतान किया गया है। आरोपी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में स्वयं डिमांड जनरेट कर सह आरोपियों की मदद से भुगतान किया जा रहा था। चिचोली एवं भीमपुर ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर, जिन्हें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के डिजिटल सिग्नेचर संभालने के लिए अधिकृत किया गया था, की भी अनियमितता में भूमिका पाई गई है।
तीन सदस्यीय टीम का किया गठन
आर्थिक अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को पूरे प्रकरण की जांच कर तत्काल प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। मामले की विस्तृत जांच के लिए कलेक्टर ने तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है, जिसमें जिला कोषालय अधिकारी, सहायक लेखा अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शामिल है। इस टीम ने भी प्रकरण की जांच की।
आरोपी की संपति कुर्क कर होगी वसूली
कलेक्टर एवं सीईओ की सतर्कता से स्वच्छ भारत मिशन में हो रही आर्थिक अनियमितता पर अंकुश लगेगा। वहीं राजेंद्र परिहार सहित अन्य सह आरोपियों की संपत्ति कुर्क कर राशि वसूली जाएगी। कलेक्टर ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य शासन की समस्त विकास योजनाओं की बारीकी से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शासन को किसी भी प्रकार से आर्थिक क्षति न हो।
बीसी सहित कई फर्मों पर भी मामला दर्ज
इस मामले में चिचोली पुलिस ने ब्लॉक समन्वयक राजेन्द्र परिहार समेत कई फर्मों पर मामला दर्ज किया है। इनके अलावा दो फर्मों को भी आरोपी बनाया गया है। जिला पंचायत की योजना अधिकारी इंद्रा महतो की रिपोर्ट पर राजेन्द्र परिहार सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज की गई है। कुल 13 करोड़ 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।