Betul Breaking News: अब 12 नहीं 18 मीटर चौड़ा बनेगा करबला ब्रिज, तीन हाईवे से कनेक्टिविटी होगी बेहतर, 18.43 करोड़ मंजूर

By
On:

Betul Breaking News: बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल सहित जिलेवासियों के सुलभ आवागमन के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से करबला माचना पर उच्च स्तरीय ब्रिज के साथ ही इसी मार्ग के नाले पर माइनर ब्रिज का निर्माण होगा। वर्ष 2024-25 के मुख्य बजट उक्त निर्माण कार्य के लिए 6.72 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे।

प्रारम्भिक प्रस्ताव में ब्रिज की चौड़ाई 12 मीटर प्रस्तावित की थी। चूंकि करबला माचना पुलिया से नागपुर-भोपाल तथा हरदा-इन्दौर नेशनल हाइवे सहित बैतूल परतवाड़ स्टेट हाइवे के जुड़े होने से ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता था। परिणाम स्वरूप बैतूल विधायक ने विशेष प्रयास कर सुलभ आवागमन के लिए ब्रिज की चौड़ाई बढ़वा ली है।

एक और नया ब्रिज भी बनेगा

अब माचना करबला पर 12 मीटर की बजाय 18 मीटर चौड़ा ब्रिज बनेगा। साथ ही इस मार्ग पर आगे स्थित नाले पर भी 12 मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबा ब्रिज बनेगा। उच्च स्तरीय ब्रिज एवं माइनर ब्रिज निर्माण निर्माण के लिए शासन ने 18 करोड़ 43 लाख रुपए स्वीकृत किए है।

निर्माण के लिए लगाए टेंडर

तकनीकि एवं प्रशासकीय स्वीकृत के बाद विभाग द्वारा ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं। एजेंसी तय होने के बाद ब्रिज का निर्माण प्रारम्भ होगा। माचना करबला ब्रिज निर्माण की वर्षोंेे पुरानी मांग पूरी होने पर जिले की जनता ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है।

100 मीटर लंबा बनेगा ब्रिज

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से करबला माचना घाट पर स्वीकृत उच्च स्तरीय ब्रिज की लम्बाई 100 मीटर तथा चौड़ाई 18 मीटर रहेगी। साथ ही यह ब्रिज नदी तल से 8 मीटर ऊंचा रहेगा। इसी मार्ग पर स्थित नाले पर स्वीकृत माइनर ब्रिज 12 मीटर चौड़ा और 15 मीटर लंबा रहेगा। उक्त दोनों ब्रिजों के निर्माण के लिए शासन नें 18 करोड़ 43 लाख रुपए स्वीकृत किए है।

बारिश में भी आवागमन होगा सुलभ

जिला मुख्यालय बैतूल के समीप करबला घाट स्थित माचना नदी की पुलिया सकरी और कम ऊंची होने के कारण बारिश में अक्सर बाढ़ आने से आवागमन अवरूद्ध हो जाता था। साथ ही पुलिया सकरी और कम ऊंची होने के कारण बाढ़ में वाहनों सहित वाहन चालकों के बह जाने और नदी में गिरने के अनेक हादसे हो चुके हैं। सुचारू आवागमन के लिए करबला माचना पर बड़े ब्रिज निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी।

विधायक खंडेलवाल के प्रयास सफल

बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने आमजन की इस मूलभूत समस्या को गंभीरता से लेकर विशेष प्रयास कर उच्च स्तरीय ब्रिज सहित माइनर ब्रिज स्वीकृत करवाया। उक्त दोनों ब्रिजों का निर्माण होने के बाद बारिश में भी बैतूल-नागपुर हाईवे, बैतूल-हरदा-इंदौर हाईवे, बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे सहित स्थानीय रास्तों पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित होगा। जिससे नगरवासियों, ग्रामीणों, किसानों, बीमार पीड़ितों, छात्र-छात्राओं को बारिश में बाढ़ से आवागमन बंद होने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment