Sona Chandi Bhav 10 January 2025: सोना-चांदी के भाव में तेजी का रूख जारी, आज फिर आया उछाल, देखें ताजा रेट

By
On:

Sona Chandi Bhav 10 January 2025: सोना और चांदी के भाव में अब तेजी का रूख चल रहा है। शुक्रवार को इन दोनों के ही भाव में बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले कल दिन में भी सुबह के मुकाबले इनके दाम बढ़े थे। हालांकि कल सुबह शुरूआत में सोने के दाम तो थोड़े बढ़त के साथ शुरू हुए थे, लेकिन चांदी के दाम में गिरावट आई थी। इसके बाद दिन में स्थिति बदल गई और दोनों के ही दाम बढ़े। आज भी बढ़त का यह रूख जारी रहा।

आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन मुंबई द्वारा आज 10 जनवरी 2025 को जारी रेट के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 77908 रुपये हैं। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 77596 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 71364 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 58431 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 45576 रुपये हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 89969 रुपये हैं।

गुरुवार को यह थे सोना-चांदी के रेट

कल गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 77579 रुपये से शुरू हुए थे और रात में 77618 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 77268 रुपये से शुरू होकर 77307 रुपये पर बंद हुए। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 71062 रुपये से शुरू होकर 71098 रुपये पर बंद हुए। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 58184 रुपये से शुरू होकर 58214 रुपये पर बंद हुए। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 45384 रुपये से शुरू होकर 45407 रुपये पर बंद हुए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 89428 रुपये से शुरू होकर 89800 रुपये पर बंद हुए थे।

बुधवार को यह थे सोना-चांदी के रेट

इससे पहले बुधवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 77410 रुपये से शुरू होकर 77364 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 77100 रुपये से शुरू होकर 77054 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 70908 रुपये से शुरू होकर 70865 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 58058 रुपये से शुरू होकर 58023 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 45285 रुपये से शुरू होकर 45258 रुपये पर बंद हए थे। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 89468 रुपये से शुरू होकर 89503 रुपये पर बंद हुए थे।

मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव

यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।

मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से

एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment