Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी के भाव में अब लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को इनके भाव में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले कल दिन में भी इनके भाव बढ़े थे। गुरुवार सुबह इनके जो भाव शुरू हुए थे, उनमें दिन में वृद्धि हुई थी और बढ़त के साथ रात को बंद हुए थे। इससे ऐसा लग रहा है कि यह अब लगातार बढ़ते रहेंगे।
आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन मुंबई द्वारा आज 27 दिसंबर 2024 को जारी रेट के अनुसार आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 76635 रुपये हैं। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 76328 रुपये, 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 70198 रुपये, 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 57476 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 44832 रुपये हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 88434 रुपये हैं।
गुरुवार को यह थे सोना-चांदी के भाव
इससे पहले गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के भाव 76285 रुपये से शुरू होकर 76336 रुपये पर बंद हुए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाले सोने के भाव 75980 रुपये से शुरू होकर 76030 रुपये पर बंद हुए थे। 916 शुद्धता वाले सोने के भाव 69877 रुपये से शुरू होकर 69924 रुपये पर बंद हुए थे। 750 शुद्धता वाले सोने के भाव 57214 रुपये से शुरू होकर 57252 रुपये पर बंद हुए थे। 585 शुद्धता वाले सोने के भाव 44627 रुपये से शुरू होकर 44657 रुपये पर बंद हुए थे। इसके अलावा 999 शुद्धता वाली चांदी के एक किलोग्राम के भाव 87900 रुपये से शुरू होकर 88040 रुपये पर बंद हुए थे।
मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव
यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।
मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से
एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।