Weather Update Today: मध्यप्रदेश और देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज इन दिनों बिगड़ा हुआ चल रहा है। वहीं 14 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह फिर कई स्थानों पर मौसम में बदलाव लाएगा और बारिश कराएगा। मध्यप्रदेश में आज कहीं बारिश की चेतावनी तो नहीं है, लेकिन कई जिलों में बादल छाए हैं तो भोपाल में सुबह बूंदाबांदी भी हुई। कल से 3 दिनों तक मध्यप्रदेश में भी कई स्थानों पर बारिश होगी।
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र दिल्ली द्वारा 13 जनवरी 2025 को जारी बुलेटिन के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण श्रीलंका के पूर्वी तट और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के निचले क्षोभमंडल स्तरों पर स्थित है। इसके प्रभाव में 13 से 15 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 13 से 16 जनवरी के दौरान केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली गिरने की संभावना है, जबकि 15 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भारी वर्षा की संभावना है।
नए पश्चिमी विक्षोभ का यह असर
14 जनवरी, 2025 की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके प्रभाव में, 16 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में छिटपुट से लेकर छिटपुट वर्षा/बर्फबारी की गतिविधि की संभावना है। वहीं 15 से 18 जनवरी के दौरान हिमाचल प्रदेश; 15 से 17 जनवरी के दौरान उत्तराखंड और 15 एवं 16 जनवरी को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और 14 और 15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान और 15 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। 13 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
मध्यप्रदेश में आज ऐसा है मौसम
आज मध्यप्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं। भोपाल में सुबह हल्की बारिश हो रही थी। पिछले 2 दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। कल बैतूल, दमोह, रीवा, सतना, उमरिया जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई। इसके चलते तापमान में खासी गिरावट आई है। उमरिया में तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते वहां कलेक्टर ने कक्षा एक से आठ तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं कई जिलों में आज घना कोहरा भी छाया रहा।

कल और तीन दिन इन जिलों में होगी बारिश
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार मध्यप्रदेश में कल 14 जनवरी को इंदौर, उज्जैन, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, गुना और शिवपुरी में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। वहीं 15 जनवरी को बड़वानी, खरगौन, खंडवा, हरदा, धार, इंदौर, शाजापुर, देवा, सीहोर, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, भोपाल, रायसेन, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, पन्ना, विदिशा जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 16 जनवरी को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी और अशोकनगर में बारिश होने की संभावना है।