Weather Update : बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर झेल रहे मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश में कहीं भी शीतलहर चलने या शीतल दिन की चेतावनी जारी नहीं की है। कुछ जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी जरुर दी गई है। लेकिन इस बीच एक और बुरी खबर भी है कि 21 दिसंबर को प्रदेश के 4 जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उमरिया, शहडोल के कल्याणपुर, जबलपुर, मंडला, सिवनी और छतरपुर के नौगांव में शीतलहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान भोपाल संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। नर्मदापुरम जबलपुर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे और शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे। प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, टीकमगढ़, निवाड़ी, उत्तरी पन्ना, उत्तरी छतरपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।
इन स्थानों पर सबसे कम रहा तापमान
प्रदेश में सबसे कम 2.4 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में रहा। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 3.1, मंडला में 3.5, उमरिया में 3.8, छतरपुर के नौगांव में 4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा खंडवा में 9, खरगौन में 9, बड़वानी में 9.2, धार में 10.8, बैतूल में 8.2, छिंदवाड़ा में 7.9, सिहोर में 5.9, नर्मदापुरम में 9.8, सिवनी में 8.4, जबलपुर में 5.2, अनूपपुर में 4.5, दमोह में 7.5, सागर में 10.8, नरसिंहपुर में 8.2, रायसेन में 6.6, भोपाल में 6.2, राजगढ़ में 5.6, गुना में 10, शिवपुरी में 9.1, टीकमगढ़ में 5.3, खजुराहो में 6, सतना में 7.4, रीवा में 5.4, सीधी में 9, सिंगरौली में 6.7, ग्वालियर में 5.4, रतलाम में 10, उज्जैन में 10, नीमच में 9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। वहीं सबसे ज्यादा 30.5 डिग्री सेल्सियस तापमान इंदौर में दर्ज किया गया।
अगले 24 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम
अच्छी बात यह है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी जिले में शीतलहर या शीतल दिन का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी नहीं किया है। अलबत्ता ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने का अलर्ट जरुर जारी किया है। इसके अलावा 21 दिसंबर को प्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
देश के इन हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने 18 और 19 दिसंबर को तमिलनाडु और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। 18 दिसंबर को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। तटीय आंध्र प्रदेश में 18 और 19 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 20 दिसंबर को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह 18 से 20 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, 18 से 21 दिसंबर के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, 18 और 19 दिसंबर को रायलसीमा और 19 और 20 दिसंबर को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है।
देश की मौसमी परिस्थितियां फिलहाल ऐसी
निम्न दबाव का क्षेत्र आज, 18 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित था। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके और अधिक चिह्नित होने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं 18 दिसंबर, 2024 से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।