Weather Update MP: कल 3 फरवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) एक्टिव हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 फरवरी को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है। फरवरी के पहले सप्ताह में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छा सकते हैं। वहीं दूसरे सप्ताह में बारिश होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि 3 फरवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इसका असर पश्चिमी-उत्तर भारत में रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार इसी के चलते प्रदेश के उत्तरी हिस्से में भी इसका असर पड़ेगा। इससे प्रभाव के कारण ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में बादल छाएंगे। वहीं कुछ बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि यह बहुत मजबूत सिस्टम नहीं है। जिससे कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं है।
दूसरे सप्ताह में ऐसा रहेगा मौसम (Weather Update MP)
मौसम विभाग के अनुसार केवल 3 फरवरी को ही नहीं बल्कि पहले सप्ताह में कई दिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद दूसरे सप्ताह में प्रदेश के कुछ हिस्सों में 12, 13 और 14 फरवरी को बारिश होने की संभावना है।
गायब हो रही अब प्रदेश से ठंड (Weather Update MP)
इधर फरवरी लगते ही ठंड का असर प्रदेश से कम हो रहा है। एक फरवरी को मंडला, मलाजखंड, खंडवा, और खरगौन में तापमान 32 डिग्री से ज्यादा हो गया था। मंडला में 32.4, मलाजखंड में 32.9, खंडवा में 32.5 और खरगौन में 32 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं बैतूल, रतलाम, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, टीकमगढ़, और उमरिया में तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
न्यूनतम तापमान में भी हुआ इजाफा (Weather Update MP)
दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में भी इजाफा हो रहा है। अशोक नगर के आंवरी में 9.5, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 9.9, राजगढ़ में 10, छतरपुर के खजुराहो और नौगांव में 10.2, शाजापुर के गिरवर में 10.4, रायसेन में 11, टीकमगढ़ में 12, मंडला में 12.1, गुना और उमरिया में 12.2, सतना में 12.5, सीधी में 12.6, रीवा में 12.8, नरसिंहपुर में 13.4, बैतूल में 13.7, दमोह में 13.8, धार, खंडवा व छिंदवाड़ा में 14, नर्मदापुरम और खरगौन में 14.6, बालाघाट के मलाजखंड में 15.4 सागर में 16 और सिवनी में 17 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यहां देखें और सुनें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन… (Weather Update MP)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in