Weather Update MP: मध्यप्रदेश में तापमान में इजाफा होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लेकिन, कई जिलों में अभी भी बारिश और कोहरे से परेशानी बनी हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। वहीं कई जिलों में घना तो कहीं मध्यम कोहरा छाएगा। इसके बाद कल 16 जनवरी को भी कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र भोपाल ने आज 15 जनवरी 2025 को जारी बुलेटिन में संभावना जताई है कि प्रदेश के धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में वज्रपात होने के अलावा तेज हवाएं चल सकती है, वहीं मध्यम कोहरा भी छाएगा। मंदसौर, नीमच जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में मध्यम कोहरा छाएगा वहीं सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना मैहर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।

कल इन जिलों में बारिश की संभावना
इसके अलावा कल 16 जनवरी को प्रदेश के श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड आदि जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके बाद फिलहाल बारिश की संभावना तो नहीं जताई गई है, लेकिन 16 और 17 जनवरी को कुछ जिलों में कोहरा छाने की संभावना जरुर जताई गई है। उसके बाद कोहरा छाने की संभावना भी फिलहाल नहीं जताई गई है। हालांकि मौसमी परिस्थितियां कुछ घंटों के भीतर भी बदल सकती है।
तापमान बढ़ने से मिली राहत
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। कहीं भी शीतल दिन या शीतलहर चलने की स्थिति नहीं बनी। इससे लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। कल सबसे कम 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान पचमढ़ी में रहा। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 5.7, उमरिया में 6.5, छतरपुर के नौगांव में 7.8 और रायसेन में 7.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
वहीं सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान देवास के कन्नौद में 15.9, इंदौर में 15, बड़वानी के तालुन में 14.8, सिवनी में 14 और छिंदवाड़ा में 13.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान मंडला में 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बैतूल में 25.5, खरगौन में 24.6, सिवनी में 24.4 और बड़वानी के तालुन में 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में अगले 48 घंटों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद कोई विशेष बदलाव नहीं आएगा।
प्रदेश के इन जिलों में रहा कोहरे का असर
प्रदेश के भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, रीवा, छतरपुर, सतना जिलों में घना कोहरा छाया रहा, सिंगरौली, सीधी, मउगंज, पन्ना, टीकमगढ़, श्योपुर, कटनी, दमोह जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा। प्रदेश में न्यूनतम दृश्यता शून्य मीटर ग्वालियर एयरपोर्ट में दर्ज की गई।
अगला पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी को होगा सक्रिय
- वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की उंचाई पर एक चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में मध्योपरी क्षोभमंडल स्तरों में ट्रफ के साथ लगभग 65 डिग्री पूर्वी देशांतर से 25 उत्तरी अक्षांश के उत्तर में सक्रिय है।
- पंजाब और संलग्न पाकिस्तान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
- दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण स्थित है।
- उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 287 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।
- दिनांक 18 जनवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।