Weather Update MP: वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के कारण मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। यही कारण है कि बीते कुछ घंटों में जहां कई जिलों में बारिश हुई है वहीं आज 12 जनवरी को भी प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। कल 13 जनवरी को मौसम खुला रहेगा, लेकिन इसके बाद 14 और 15 जनवरी को फिर से कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढु़र्णा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कल 13 जनवरी को प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन, इसके बाद 2 दिन लगातार बारिश होने की संभावना है।

14 जनवरी को प्रदेश के भोपाल, राजगढ़, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और शिवपुरी में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 15 जनवरी को श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, रायसेन, शाजापुर, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, सीहोर, देवास, खरगौन, खंडवा और बड़वानी में बारिश होने की संभावना है।

बीते कुछ घंटों में इन जिलों में हुई बारिश
बीते कुछ घंटों में प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और भोपाल में हल्की बारिश हुई है। नर्मदापुरम और टीकमगढ़ में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है। भोपाल में आज भी बादल छाए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बारिश खत्म होने के बाद प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
देश भर में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और निचले और ऊपरी क्षोभमंडल स्तरों पर स्थित है। एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित है, जिसमें से एक गर्त निचले क्षोभमंडल स्तरों पर उत्तर-पूर्व अरब सागर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के साथ पश्चिमी हवाओं और निचले क्षोभमंडल स्तरों पर पूर्वी हवाओं के मिलने की संभावना है। इसके प्रभाव में, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे मध्य भारत में हल्की व मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में होगी बर्फबारी
12 जनवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। 13 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
दक्षिण भारत में इन स्थानों पर बारिश
एक चक्रवाती परिसंचरण श्रीलंका के पूर्वी तट और उससे सटे दक्षिण-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के निचले क्षोभमंडल स्तरों पर स्थित है। इसके प्रभाव में, 12 से 15 जनवरी के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली गिरने की संभावना; 12 से 14 जनवरी के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और 13 और 14 जनवरी को रायलसीमा; और 13 से 15 जनवरी के दौरान केरल और माहे में तथा अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट भारी वर्षा की संभावना।
नया पश्चिमी विक्षोभ इन स्थानों पर कराएगा बारिश
आगामी 14 जनवरी, 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में, 15-17 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश में छिटपुट वर्षा/बर्फबारी गतिविधि और 14 और 15 जनवरी को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट वर्षा गतिविधि की संभावना है।
कल तापमान की यह रही थी स्थिति
प्रदेश में कल सबसे कम 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान शहडोल के कल्याणपुर में रहा। इसके अलावा रीवा में 5, मंडला में 5.4, अमरकंटक में 5.6 और उमरिया में 6.5 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 29.4 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा बड़वानी के तालुन में 28.3, नर्मदापुरम में 28.1, उज्जैन में 28 और खरगौन में 27.8 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा था।