Weather Update MP: मध्यप्रदेश में इन दिनों एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है। रात के अलावा दिन के तापमान में भी भारी गिरावट आई है। इसके चलते कई जिलों में शीतल दिन और तीव्र शीतल दिन की स्थिति बन रही है। आज भी प्रदेश के 7 जिलों में शीतल दिन का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 18 जनवरी 2025 को जारी बुलेटिन के अनुसार आज सिंगरौली, रायसेन, सिहोर, रतलाम, शाजापुर और नीमच जिलों में शीतल दिन रहेगा। इसके अलावा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कल सुबह घना कोहरा छाएगा। सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सिंगरौली जिलों में मध्यम कोहरा छाएगा। भोपाल, विदिशा, राजगढ़, धार, इंदौर, उज्जैन, रायसेन, सिहोर, रतलाम जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। रतलाम, नीमच, सीहोर में शीतल दिन रहा। रायसेन, शाजापुर में तीव्र शीतल दिन रहा। अधिकतम तापमान भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में काफी गिरे। वे भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से विशेषरूप से कम रहे; इंदौर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से कम रहे। न्यूनतम तापमान इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
इन जिलों में रहा कोहरे का असर
भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी और उत्तरी छतरपुर में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा: नीमच, आगर, मंदसौर, उत्तरी रतलाम, गुना, अशोकनगर, टीकमगढ़, दक्षिणी छतरपुर, पत्रा, उत्तरी सतना और मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता ग्वालियर हवाई अड्डे पर 0 मीटर; शिवपुरी में 50 मीटर से कम खजुराहो हवाई अड्डे पर 100 मीटर और नौगांव, टीकमगढ़ और मंडला में 500-1000 मीटर दर्ज की गई।
अधिकतम तापमान की यह रही स्थिति
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया। गिरवर (शाजापुर) में 18.4, रायसेन 18.8, भोपाल 19, शिवपुरी 19.2, सीहोर (सीहोर) 19.5, देवरा (सिंगरौली) 19.8, पृथ्वीपुर (निवाड़ी) 19.8, पिपरसमा (शिवपुरी) 20.2, रतलाम 20.2, दमोह 20.2, ग्वालियर 20.3, आगरमालवा (आगर) 20.5, उज्जैन 20.5, रीवा 20.6, गुना 20.6, जबलपुर 20.8, मरुखेड़ा (नीमच) 20.9, टीकमगढ़ 21, इंदौर 21.2, अमरकंटक (अनूपपुर) 21.4, राजगढ़ (राजगढ़) 21.4, कल्याणपुर (शहडोल) 21.4, धार 21.4, सागर 21.4, शिवपुरी 21.6 और सीधी में 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
न्यूनतम तापमान की यह रही स्थिति
इसी तरह सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस कल्याणपुर (शहडोल) में दर्ज किया गया। इसके अलावा पिपरसमा (शिवपुरी) 5.6 नौगांव (छतरपुर) 6.1, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 6.4, देवरा (सिंगरौली) 6.6, रीवा 7, गिरवर (शाजापुर), 7.2, खजुराहो (छतरपुर) 7.2, मंडला 7.4, जबलपुर 7.8, सतना 8.2, गुना 8.2, शिवपुरी 8.5, पृथ्वीपुर (निवाड़ी) 8.5, अमरकंटक (अनूपपुर) 8.7, मरुखेड़ा (नीमच) 8.9, दमोह 9, रतलाम 9.2, रायसेन 9.3, राजगढ़ 6.4, उमरिया 6.4, ग्वालियर 8.3, सीधी 8.4, सीहोर (सीहोर) 9.6, मलाजखंड (बालाघाट) 9.8, टीकमगढ़, 10.1, धार 10.2, नरसिंहपुर 10.4, भोपाल 10.5, और छिंदवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस रहा।