Weather Update MP: मध्यप्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का दौर चल रहा है। मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी रहने का अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के भी आसार हैं। हालांकि तापमान में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है, लेकिन 13 जनवरी से एक बार फिर ठंड पलटवार करेगी।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार 11 जनवरी को को ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। यह स्थिति पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी से बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार कल विदिशा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ निवाड़ी में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 13 जनवरी को विदिशा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह और सागर में हल्की बारिश हो सकती है।
इन जिलों में चलेगी शीतलहर
प्रदेश में अभी कड़ाके की ठंड और शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। इसके अनुसार आज शहडोल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, जबलपुर, सिवनी और मंडला जिलों में शीतलहर चलेगी। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 3 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, लेकिन इसके बाद तापमान में फिर गिरावट आएगी।
प्रदेश में यह रही तापमान की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार कल पचमढ़ी में प्रदेश में सबसे कम 1.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 2.3, शाजापुर के गिरवर में 2.7, मंडला में 3, अमरकंटक और उमरिया में 4.1, खंडवा व खरगौन में 9, बड़वानी में 5.5, बैतूल में 7.4, छिंदवाड़ा में 6.4, सिवनी में 8.4, नरसिंहपुर में 8.6, रायसेन में 5, सिहोर में 4.8, भोपाल में 5, उज्जैन में 6.4, इंदौर में 8.6, धार में 7.5, बड़वानी में 5.5, रतलाम में 6.5, जबलपुर में 5.6, नीमच में 6, गुना में 7, शिवपुरी में 8, टीकमगढ़ में 6.8, खजुराहो में 5.6, सतना में 6.9, रीवा में 4.8, सीधी में 7.8, दमोह में 8, ग्वालियर में 6.1, निवारी में 8.7, सिंगरौली में 6.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं सबसे ज्यादा तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया।
जेट स्ट्रीम हवाएं ला रही प्रदेश में ठंड
मौसम विभाग के अनुसार अभी जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख में बर्फ पिघल रही है। दूसरी ओर कल 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं चलीं। यह हवाएं ही उत्तर भारत से ठंड प्रदेश में ला रही हैं।