Weather Update MP : यूं तो मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज आज से ही बदल गया है और अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, लेकिन 27 दिसंबर को खासतौर से सावधान रहने की जरुरत है। दरअसल, उस दिन मध्यप्रदेश के केवल 4 जिलों को छोड़ कर शेष पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा 24 और 26 दिसंबर को भी कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि अगले कुछ दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इनमें 27 दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। इस दिन बुरहानपुर, खंडवा और बैतूल में अधिकांश जगह, श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा, नरसिंहपुर, रायसेन, सागर, भोपाल, सिहोर, देवास, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर में कुछ स्थानों पर, और धार, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, गुना, विदिशा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, जबलपुर, कटनी, पन्ना, उमरिया, सतना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, रीवा, मऊगंज जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इस दिन केवल सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी और बालाघाट में भर बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।

इन दो दिनों में भी होगी बारिश
इसके अलावा 24 और 26 दिसंबर को भी बारिश की संभावना जताई गई है। 24 दिसंबर को मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में बारिश की संभावना है। वहीं अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, इंदौर, देवास, धार, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में 26 दिसंबर को बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगले 24 घंटों के लिए यह चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के विदिशा, रायसेन, बैतूल और बुरहानपुर जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद रात्रि के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी वहीं बारिश और वज्रपात की गतिविधियों में वृद्धि होगी।
प्रदेश में तापमान की यह रही स्थिति
शनिवार और रविवार की रात को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान छतरपुर के नौगांव में रहा। यहां 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा पचमढ़ी में 7.9, मंडला व खजुराहो में 8, टीकमगढ़ में 8.2 और शहडोल के कल्याणपुर में 9.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। बैतूल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरी ओर खरगौन में सबसे ज्यादा 29.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा खंडवा में 29.1, बड़वानी के तालुन और नर्मदापुरम में 28.3, मंडला में 28 और धार में 26.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।