Weather Update: एक और पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा मौसम का मिजाज, यहां होगी भारी बारिश और बर्फबारी

By
On:

Weather Update: मध्यप्रदेश में इन दिनों एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। वहीं रोजाना कई जिलों में घना कोहरा भी छा रहा है। आज सुबह से कई जिलों में बादल भी छाए हैं। आने वाले कुछ दिनों में एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। जिसके कारण देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है। इधर अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं देश के कुछ इलाकों में भारी वर्षा और बर्फबारी का अलर्ट है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 5 जनवरी 2025 को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। वहीं मंडला में शीत लहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे इंदौर, उज्जैन, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

इन जिलों में छाया रहा घना कोहरा

भिंड, मुरैना और ग्वालियर में अति घना कोहरा छाया रहा; साथ ही दतिया, निवाड़ी, उत्तरी छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और श्योपुर कलां, मैहर और दक्षिणी छतरपुर में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता ग्वालियर हवाई अड्डे पर 0 मीटर, खजुराहो और रीवा हवाई अड्डे पर 50 मीटर, सतना में मीटर और टीकमगढ़ में 200-500 मीटर दर्ज की गई।

प्रदेश में तापमान की यह रही स्थिति

प्रदेश में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रहा। वहीं शहडोल के कल्याणपुर में 4.4, पचमढ़ी में 4.6, बालाघाट के मलाजखंड में 6.3, उमरिया में 6.5, बैतूल में 9.7, छिंदवाड़ा में 8.4, सिवनी में 11.4, खरगौन में 11, खंडवा में 12, नरसिंहपुर में 11, रायसेन में 9.6, शाजापुर में 9, सिहोर में 9.2, भोपाल में 9.6, जबलपुर में 8, दमोह में 10.5, रतलाम में 11.5, उज्जैन में 11.5, राजगढ़ में 8.6, नीमच में 10.1, गुना में 12.2, शिवपुरी में 11.6, टीकमगढ़ में 9.8, खजुराहो में 8.4, सतना में 9, रीवा में 7.8, सीधी 8.6, ग्वालियर में 9.6 और सिंगरौली में 10 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान इंदौर में 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

इन जिलों में कोहरा छाने की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज सतना, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाएगा। वहीं मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं हल्का से मध्यम कोहरा छाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा। उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

यहां होगी भारी बारिश और बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 7 सेमी या उससे अधिक भारी बारिश हो सकती है वहीं 70 सेमी या उससे अधिक बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

देश के इन इलाकों में छाएगा कोहरा

बिहार के कुछ इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है; पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है; पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में दिन में ठंड की स्थिति की संभावना है।

इन हिस्सों को प्रभावित करेगा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के 10 जनवरी, 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी और 12.6 की ऊंचाई के बीच एक ट्र$फ के रूप में 67 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 20 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में सक्रिय है। जबकि प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और संलग्न दक्षिण- पूर्वी राजस्थान माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। एक ट्रफ उत्तरी पंजाब से लेकर पश्चिमी मध्य अरब सागर तक दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के ऊपर सक्रिय प्रेरित चक्रवातीय परिसंचरण को पार करते हुए माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है। उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 240 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।

यहां देखें और सुनें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment