Weather News MP: दो दिन बाद गिरेगा तापमान, बारिश और कोहरे से मिलेगी मुक्ति, मौसम विभाग ने जताई संभावना

By
On:

Weather News MP: मध्यप्रदेश के लोगों के लिए मौसम के लिहाज से अच्छी खबर है। फिलहाल जहां कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत है वहीं अगले 5 दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश होने या कोहरा छाने की संभावना नहीं है। हालांकि 48 घंटों यानी 2 दिनों बाद तापमान में गिरावट की संभावना है।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 22 जनवरी 2025 को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। अधिकतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे; एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

न्यूनतम तापमान की यह रही स्थिति

न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, उज्जैन संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

तीन जिलों में छाया आज सुबह कोहरा

प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना व इंदौर जिलों में आज सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। प्रदेश में न्यूनतम दृश्यता 800 मीटर खजुराहो व भोपाल एयरपोर्ट में दर्ज की गई।

अधिकतम और न्यूनतम तापमान यहां

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.0 डिग्री खरगौन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा। लेकिन, इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसके अलावा अच्छी बात यह है कि अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश होने या कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग ने फिलहाल नहीं जताई है।

यहां रहा 12 डिग्री से कम तापमान

प्रदेश में पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 7.6, कल्याणपुर (शहडोल) 7.9, गिरवर (शाजापुर) 8.6, मंडला 8.8, मलाजखंड (बालाघाट) 9.4, सीहोर 9.5, अमरकंटक (अनूपपुर) 9.6, राजगढ़ 9.8, उमरिया 10.1, ग्वालियर 10.1, देवरा (सिंगरौली) 10.4, नौगाँव (छतरपुर) 10.8, मरुखेड़ा (नीमच) 11, रीवा 11, भोपाल 11.2, छिंदवाड़ा 11.2, तालुन (बड़वानी) 11.4, जबलपुर 11.4, नरसिंहपुर 11.4, सतना 11.7, रायसेन 12 और उज्जैन में 12 डिग्री सेल्सियस तापमान बीती रात दर्ज किया गया।

यह है सिनोप्टिक मौसमी परिस्थितियां

  • पश्चिमी विक्षोभ पंजाब व निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है तथा मध्योपरी क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक ट्रफ के रूप में 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में व 73 डिग्री पूर्वी देशांतर के साथ पूर्व-पूर्वोत्तर की दिशा में माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर अवस्थित है।
  • चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रो पर माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है।
  • पश्चिमी विक्षोभ मध्योपरी क्षोभमंउतीय पछुआ पवनो के मध्य में एक दूफ के रूप में 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में व 65 डिग्री पूर्वी देशांतर के साथ माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर अवस्थित है।
  • पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 268 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।

यहां देखें और सुनें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन…

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment