Vande Bharat Sleeper Train MP: एमपी के कई शहरों के बीच भी दौड़ेगी लग्जरी सुविधाओं वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

By
On:

Vande Bharat Sleeper Train MP: रेलवे द्वारा देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मुहैया करा दी गई है। इनमें से कई ट्रेनें मध्यप्रदेश में भी सेवाएं दे रही हैं। अब रेलवे द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारियां की जा रही है। अच्छी बात यह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधा मध्यप्रदेश को भी मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। अभी इसका ट्रायल लेने की तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने कोटा मंडल में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल लिया था। वहां यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से दौड़ाई गई। रेलवे की प्लानिंग देश के सभी मंडलों में इसका ट्रायल करने की है। इसलिए कोटा के बाद अब भोपाल मंडल में इस ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इसी माह के आखिर में यह ट्रायल लिया जा सकता है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार अत्याधुनिक और आरामदायक सुविधाओं वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते पर नियमित रूप से चलाने की तैयारी है। भोपाल से यूपी व दिल्ली के रूट पर भी इसका ट्रायल लिए जाने की योजना है। इस योजना को रेलवे सेफ्टी कमिश्रर की टीम द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल होगा।

बताते हैं कि भोपाल रेल मंडल ने सर्वाधिक यात्री रूट पर सर्वे के बाद रेल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। इसके चलते इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जा सकता है। इसका फाइनल टाइम टेबल जल्द जारी किया जा सकता है।

इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा और लबान के बीच 30 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। ​​वर्ष 2025 के पहले दिन रोहल खुर्द से कोटा के बीच 40 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। इसी दिन कोटा-नागदा और रोहल खुर्द-चौमहला सेक्शन पर 170 किलोमीटर प्रति घंटे और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ की निगरानी में ये ट्रायल जनवरी महीने तक जारी रहेंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment