Vande Bharat Sleeper Train MP: रेलवे द्वारा देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मुहैया करा दी गई है। इनमें से कई ट्रेनें मध्यप्रदेश में भी सेवाएं दे रही हैं। अब रेलवे द्वारा वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारियां की जा रही है। अच्छी बात यह है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सुविधा मध्यप्रदेश को भी मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। अभी इसका ट्रायल लेने की तैयारी चल रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने कोटा मंडल में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल लिया था। वहां यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से दौड़ाई गई। रेलवे की प्लानिंग देश के सभी मंडलों में इसका ट्रायल करने की है। इसलिए कोटा के बाद अब भोपाल मंडल में इस ट्रेन का ट्रायल लिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इसी माह के आखिर में यह ट्रायल लिया जा सकता है।
Vande Bharat (Sleeper) testing at 180 kmph pic.twitter.com/ruVaR3NNOt
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 2, 2025
रेलवे सूत्रों के अनुसार अत्याधुनिक और आरामदायक सुविधाओं वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते पर नियमित रूप से चलाने की तैयारी है। भोपाल से यूपी व दिल्ली के रूट पर भी इसका ट्रायल लिए जाने की योजना है। इस योजना को रेलवे सेफ्टी कमिश्रर की टीम द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल होगा।
बताते हैं कि भोपाल रेल मंडल ने सर्वाधिक यात्री रूट पर सर्वे के बाद रेल मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। इसके चलते इंदौर से भोपाल होकर जबलपुर के रास्ते वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जा सकता है। इसका फाइनल टाइम टेबल जल्द जारी किया जा सकता है।
इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के बूंदी जिले में कोटा और लबान के बीच 30 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन के दौरान ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। वर्ष 2025 के पहले दिन रोहल खुर्द से कोटा के बीच 40 किलोमीटर लंबे ट्रायल रन में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। इसी दिन कोटा-नागदा और रोहल खुर्द-चौमहला सेक्शन पर 170 किलोमीटर प्रति घंटे और 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्राप्त की। अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ की निगरानी में ये ट्रायल जनवरी महीने तक जारी रहेंगे।