Transfer Policy MP 2025: मध्यप्रदेश में लंबे समय से कर्मचारियों के तबादलों पर रोक लगी हुई है। हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया था कि जल्द ही कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे। अब आज उन्होंने इसे लेकर एक और अपडेट दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि तबादलों के लिए तैयार हो रही ट्रांसफर पॉलिसी को कब मंजूरी मिल जाएगी।
आज जारी बयान में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार अगली कैबिनेट मीटिंग तक स्थानांतरण नीति (ट्रांसफर पॉलिसी) को लेकर नीतिगत निर्णय लेगी। हम प्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों के कल्याण के लिए उनके वेतन एवं सभी प्रकार के भत्तों के भुगतान के लिए कार्य कर रही है। गौरतलब है कि अगली कैबिनेट मीटिंग में इस पॉलिसी को मंजूरी मिलने के बाद तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
एमपीपीएससी की लंबित परीक्षाएं जल्द (Transfer Policy MP 2025)
लोक सेवकों के हितों के साथ ही राज्य सरकार खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की दिशा में आगे बढ़ रही है। भर्ती अभियान में सभी योग्य उम्मीदवारों को मौका मिले, इसके लिए प्रत्येक विभाग की समीक्षा की जा रही है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की लंबित परीक्षाएं भी शीघ्र कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
यहाँ सुनें ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर क्या बोले सीएम मोहन यादव… (Transfer Policy MP 2025)
अगली कैबिनेट तक हम "ट्रांसफर पॉलिसी" पर भी कार्य कर रहे हैं…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 22, 2025
मुझे संतोष है कि हमारी सरकार ने भर्ती अभियान चलाया है, जिसके माध्यम से हमारे अधिकांश युवाओं को रोजगार मिल सके। आगामी 27 तारीख को इंदौर में "IT Industry Conclave 2025" भी होने जा रहा है।
आइये, हम सब मध्य प्रदेश को… pic.twitter.com/3wBaaxb3gt
टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन से मिलेंगे रोजगार (Transfer Policy MP 2025)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने बीते सोमवार को ही प्रदेश में टेलीकॉम सेक्टर के डेवलपमेंट को गति प्रदान करने के लिए ग्वालियर में टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन स्थापना की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है।
इससे बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध होंगे। इसी के साथ आईटी सेक्टर पर आधारित एक कॉन्क्लेव 27 अप्रैल को इंदौर में आयोजित होगी। इससे जुड़े विभागों के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इन शहरों में आईटी के बनेंगे बड़े केंद्र (Transfer Policy MP 2025)
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर में आईटी के बड़े केंद्र स्थापित हो, इस प्रयोजन से हर संभव प्रयास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प दोहराते हुए बदलते दौर में सभी क्षेत्रों में समुचित विकास की आवश्यकता पर जोर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को मीडिया को जारी संदेश में यह जानकारियां साझा की हैं।