Sports talents of betul : बैतूल की बेटी सृष्टि को मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी, नेशनल टूर्नामेंट में दिखाएगी हुनर

By
On:

Sports talents of betul : बैतूल। जिले की बेटी सृष्टि मायवाड़ ने अपनी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण से एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। प्रभातपट्टन ब्लॉक के सावंगी गांव की सृष्टि को राष्ट्रीय सेस्टोबॉल टूर्नामेंट के लिए मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। सृष्टि लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट के लिए चयनित हुई हैं। वे 4 दिसंबर को भोपाल से रवाना होकर पंजाब में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लेंगी। उनकी यह उपलब्धि पूरे जिले का गर्व है।

सृष्टि मायवाड़ ने अपने खेल कौशल से पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यह तीसरा मौका है जब उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह पक्की की है। वर्तमान में सृष्टि भोपाल की सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में बैचलर्स ऑफ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन (बीएमएलटी) द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में उनकी दिलचस्पी और मेहनत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

मनोवैज्ञानिक हैं सृष्टि के भाई

सृष्टि के भाई मनोवैज्ञानिक हैं। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि खेलों से रचनात्मकता, समस्या समाधान की क्षमता और नेतृत्व कौशल का विकास होता है। किताबें आपको ज्ञान देती हैं, लेकिन खेल आपको मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सृष्टि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए पूरा समर्थन मिलेगा।

पिता बोले- पूरे परिवार को है गर्व

सृष्टि के पिता गजानन मायवाड़ ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा।सृष्टि की मेहनत और लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। वह आने वाले समय में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करेगी। सृष्टि की सफलता से बैतूल जिले के युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिली है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली सृष्टि ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और समर्पण से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment