Rain Alert MP: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है। रविवार को जहां प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हुई वहीं सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने और आंधी-तूफान चलने का अलर्ट है। इसके बाद 19 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने और आंधी-तूफान व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। बदलते मौसम के मद्देनजर किसानों के लिए भी एडवायजरी जारी की गई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 17 मार्च 2025 को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई वहीं भोपाल संभाग के जिलों में हल्की बूंदाबांदी हुई। सिंगरौली, सागर, पन्ना और चित्रकूट में झोंकेदार हवाएं और आंधी चली। आगामी 19 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका असर मध्यप्रदेश पर भी पड़ेगा।
आज इन जिलों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने सोमवार से मंगलवार सुबह तक भी कुछ जिलों में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं इन जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है।
19 मार्च को इन जिलों में बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को प्रदेश के पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मैहर, सतना, पन्ना, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं इन जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने का भी अलर्ट है।
20 मार्च को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

20 मार्च को प्रदेश के पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, दमोह, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मैहर, सतना, पन्ना, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भोपाल, सिहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगरमालवा, उज्जैन, इंदौर, देवास, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं इनमें से अधिकांश जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने का भी अलर्ट है।
21 मार्च के लिए इन जिलों के लिए चेतावनी

21 मार्च को प्रदेश के पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा, मैहर, सतना, पन्ना, कटनी, छतरपुर, टीकमगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, भोपाल, सिहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, नीमच जिलों में बारिश होने की संभावना है। वहीं इनमें से अधिकांश जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने का भी अलर्ट है।
किसानों को दी मौसम विभाग ने यह सलाह
बदलते मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने किसानों को जरुरी सलाह दी है। मौसम विभाग ने किसानों से कहा है कि 19 मार्च से होने वाली वर्षा की गतिविधियों को देखते हुए खेतों में चल रही कटाई को 3 दिनों में पूरा कर लें एवं कटाई की गई फसल को सुरक्षित जगह पर रख लें। यदि अभी तक खेत में खड़ी फसल की कटाई शुरू नहीं हुई है तो उसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दें।