Multai Bus Accident: मुलताई। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मुलताई क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा (Betul Accident News) हो गया। यहां भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (NH Accident Betul) पर स्थित परमंडल जोड़ के पास खान बस सर्विस और एक तेज रफ्तार कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर (Bus Container Collision) हो गई। इस हादसे (Madhya Pradesh Road Accident) में बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए।
सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से मुलताई के शासकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद बस (MP Bus Crash) में सवार यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया था। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
बैतूल की ओर जा रही थी बस (Multai Bus Accident)
हादसे के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खान ट्रैवल्स की यह बस मुलताई (Multai News) से बैतूल की ओर जा रही थी। इसी दौरान बस हाईवे को क्रॉस कर रही थी। तभी नागपुर की ओर से आ रहा एक तेज गति वाला कंटेनर बस को टक्कर (Road Mishap MP) मारता चला गया।
बस 20 फीट दूर रेलिंग में घुसी (Multai Bus Accident)
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस लगभग 20 फीट दूर जाकर सड़क किनारे बनी रेलिंग में घुस गई। दूसरी ओर कंटेनर भी 100 फीट तक फिसलते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया और वहीं जाकर रुका। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंटेनर कितनी रफ्तार में था।

बस यात्रियों में मचा हाहाकार (Multai Bus Accident)
टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री सीटों से गिर पड़े, कुछ बस के शीशे टूटने से घायल हुए। जबकि कुछ लोगों को बस से बाहर निकालने के लिए खिड़कियां तोड़नी पड़ीं। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार (Multai Bus Accident)
इस हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर की रफ्तार बहुत अधिक थी और वह लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

घायल यात्रियों का उपचार जारी (Multai Bus Accident)
घायलों को तत्काल शासकीय अस्पताल मुलताई में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सों की टीम को तैनात कर उपचार शुरू कर दिया है। कुछ गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है।
प्रशासन और पुलिस मौके पर (Multai Bus Accident)
घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई थाना पुलिस, एसडीएम राजेश कहार, तहसीलदार यशवंत गिरनारे और नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाया।
फुटेज-बयानों के आधार पर जांच (Multai Bus Accident)
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कंटेनर की तेज गति और हाईवे पर लापरवाही से ड्राइविंग (MP Highway Safety) बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर विस्तृत जांच की जाएगी।
ग्रामीण बोले- अंडरपास या सिग्नल सिस्टम (Multai Bus Accident)
परमंडल जोड़ क्षेत्र में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। हाईवे पार करते समय रोजाना ग्रामीणों और वाहनों को खतरा बना रहता है। स्थानीय नागरिकों ने मांग (Bus Accident Update) की है कि इस स्थान पर या तो अंडरपास बनाया जाए या फिर ट्रैफिक सिग्नल एवं स्पीड ब्रेकर की व्यवस्था की जाएं ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in