MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह बाढ़ जैसे हालात

By
On:

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में इस बार मानसून राहत की सांस ही नहीं लेने दे रहा है। मानसून की एंट्री के बाद से प्रदेश लगातार तरबतर (Monsoon Rain) हो रहा है। आज शुक्रवार को एक बार फिर प्रदेश के 7 जिलों में अति भारी और 23 जिलों में भारी बारिश (Madhya Pradesh Heavy Rain Alert) का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। गुरुवार को भी भारी बारिश से मंडला सहित कई जिलों में बाढ़ (MP Flood Update) आ गई थी।

मौसम केंद्र भोपाल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार अभी मध्यप्रदेश से एक मानसून ट्रफ समेत कुल 2 ट्रफ गुजर रही है। वहीं दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम (Cyclonic Circulation) भी एक्टिव हैं। इन्हीं कारणों से बारिश का सिस्टम स्ट्रॉन्ग है। इसी के चलते अगले 4 दिन के लिए कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश (MP Weather) का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में भी मौसम के ऐसे ही बने रहने (Rain Forecast) के आसार हैं।

शुक्रवार को इन जिलों में भारी बारिश (MP Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग ने गुरुवार को जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी और गुना में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी किया है। अगले 24 घंटे में यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, विदिशा, रायसेन, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, राजगढ़, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, मैहर, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में भारी बारिश की चेतावनी है। यहां साढ़े 4 इंच से ज्यादा बारिश हो सकती है। शेष जिलों में भी बारिश का दौर बना रहेगा।

शनिवार को इन जिलों के लिए चेतावनी (MP Heavy Rain Alert)

शनिवार 5 जुलाई को मंदसौर, राजगढ़, विदिशा, सागर, रायसेन, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं उज्जैन, रतलाम, नीमच, धार, आगर-मालवा, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमोह, पन्ना और कटनी में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

बैतूल में 8 इंच के करीब पहुंचा आंकड़ा (MP Heavy Rain Alert)

इधर बैतूल जिले में बारिश का आंकड़ा (MP Rainfall Data) इस सीजन में 8 इंच के करीब पहुंचने वाला है। शुक्रवार सुबह तक जिले में कुल 191.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा 249 मिलीमीटर बारिश घोड़ाडोंगरी में हुई। उसके अलावा चिचोली में 243.9, बैतूल में 139, शाहपुर में 238.2, मुलताई में 166.3, प्रभातपट्टन में 205.9, आमला में 165, भैंसदेही में 139, आठनेर में 145.1 और भीमपुर में 226 मिलीमीटर बारिश हुई है। बीते 24 घंटों में मात्र 3.5 मिलीमीटर बारिश जिले में हुई।

शुक्रवार को इन जिलों में जमकर वर्षा (MP Heavy Rain Alert)

गुरुवार को मंडला के बिछिया इलाके में लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ के हालात बन गए। होमगार्ड जवान यहां मौजूद हैं। 70 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया। शिवपुरी में ग्रामीण बच्चों और महिलाओं को गोद में उठाकर उफनती सिंध नदी पार करवा रहे हैं। शिवपुरी के कोलारस में कई गांव जलमग्न हो गए। बारिश का पानी स्कूल, मंदिर और घरों में घुस गया।

अन्य कई जिलों में भी बाढ़ के हालात (MP Heavy Rain Alert)

निवाड़ी के ओरछा में भी भारी बारिश हुई। उमरिया में कथली नदी का पानी पुल तक पहुंच गया। जिले में महानदी में भी पानी बढ़ गया है। रीवा, छतरपुर के खजुराहो और दतिया में पौन इंच, मंडला-शिवपुरी में आधा इंच बारिश हो गई। वहीं, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास, आगर-मालवा समेत 20 से ज्यादा जिलों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। रात में भी कई जिलों में बारिश जारी रही। (MP Heavy Rain Alert)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment