Betul Forest Beat Guard Suspension: बैतूल के आमला रेंज में बीट गार्ड सस्पेंड, अवैध कटाई और मुरम खुदाई का मामला

By
On:

दिलीप पाल, आमला (Betul Forest Beat Guard Suspension)। बैतूल जिले की आमला रेंज (Amla Range News) के अंतर्गत मोवाड़ सर्किल में अवैध कटाई (Illegal Tree Cutting) और मुरम खुदाई (Murum Mining) करने की शिकायत (Betul Forest Crime) सीसीएफ से की गई थी। शिकायत के बाद हुई जांच में मोवाड़ सर्किल के बीट गार्ड तरुण सन्नी को वन विभाग ने सस्पेंड (MP Forest Action) कर दिया है। इसके साथ ही 70 हजार रुपये की रिकवरी भी निकाली है।

मोवाड़ निवासी मनोज जैसवाल ने बीट गार्ड की सीसीएफ से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि मोवाड़ सर्किल के पंचमा तालाब के गहरीकरण (Illegal Excavation) का कार्य बिना अनुमति के किया गया था। वन विभाग ने शिकायत की जांच की और बीट गार्ड को सस्पेंड (Forest Department Action) करने का फैसला लिया। बीट गार्ड की लापरवाही के कारण वन विभाग को नुकसान (Environmental Violation MP) हुआ था। वन विभाग ने बीट गार्ड को निलंबित कर उसकी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। (Betul Forest Beat Guard Suspension)

हरे-भरे पेड़ों की आरा से कटाई (Betul Forest Beat Guard Suspension)

बीट गार्ड पर अवैध कटाई और अवैध खुदाई कर मुरम निकालने, मोवाड़ सर्किल के पंचमा तालाब के गहरीकरण का कार्य बिना अनुमति के करने के आरोप हैं। सड़क के आसपास लगे हरे-भरे पेड़ों को आरा लगाकर कटाई की गई थी। वन विभाग ने बीट गार्ड की लापरवाही के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया है। इसलिए बीट गार्ड को सस्पेंड करने के साथ-साथ 70 हजार की रिकवरी भी निकाली है। (Betul Forest Beat Guard Suspension)

Breaking News Today: बोर्ड परीक्षा में नकल मामले में शिक्षिका के बाद अब केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी निलंबित

वन अधिकारियों का यह कहना (Betul Forest Beat Guard Suspension)

इस बारे में डीएफओ (दक्षिण) विजयानंथम टीआर का कहना है कि मोवाड़ सर्किल के बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। जांच चल रही है, इसके बाद रिकवरी की जानकारी दी जाएगी। वहीं रेंजर रामस्वरूप उइके का कहना है कि अभी हमारे पास सस्पेंड करने का कोई पत्र नहीं आया है। इस बारे में पत्र मिलने के बाद जानकारी दी जाएगी। (Betul Forest Beat Guard Suspension)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment