दिलीप पाल, आमला (Betul Forest Beat Guard Suspension)। बैतूल जिले की आमला रेंज (Amla Range News) के अंतर्गत मोवाड़ सर्किल में अवैध कटाई (Illegal Tree Cutting) और मुरम खुदाई (Murum Mining) करने की शिकायत (Betul Forest Crime) सीसीएफ से की गई थी। शिकायत के बाद हुई जांच में मोवाड़ सर्किल के बीट गार्ड तरुण सन्नी को वन विभाग ने सस्पेंड (MP Forest Action) कर दिया है। इसके साथ ही 70 हजार रुपये की रिकवरी भी निकाली है।
मोवाड़ निवासी मनोज जैसवाल ने बीट गार्ड की सीसीएफ से शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि मोवाड़ सर्किल के पंचमा तालाब के गहरीकरण (Illegal Excavation) का कार्य बिना अनुमति के किया गया था। वन विभाग ने शिकायत की जांच की और बीट गार्ड को सस्पेंड (Forest Department Action) करने का फैसला लिया। बीट गार्ड की लापरवाही के कारण वन विभाग को नुकसान (Environmental Violation MP) हुआ था। वन विभाग ने बीट गार्ड को निलंबित कर उसकी गतिविधियों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। (Betul Forest Beat Guard Suspension)

हरे-भरे पेड़ों की आरा से कटाई (Betul Forest Beat Guard Suspension)
बीट गार्ड पर अवैध कटाई और अवैध खुदाई कर मुरम निकालने, मोवाड़ सर्किल के पंचमा तालाब के गहरीकरण का कार्य बिना अनुमति के करने के आरोप हैं। सड़क के आसपास लगे हरे-भरे पेड़ों को आरा लगाकर कटाई की गई थी। वन विभाग ने बीट गार्ड की लापरवाही के कारण हुए नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया है। इसलिए बीट गार्ड को सस्पेंड करने के साथ-साथ 70 हजार की रिकवरी भी निकाली है। (Betul Forest Beat Guard Suspension)

वन अधिकारियों का यह कहना (Betul Forest Beat Guard Suspension)
इस बारे में डीएफओ (दक्षिण) विजयानंथम टीआर का कहना है कि मोवाड़ सर्किल के बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। जांच चल रही है, इसके बाद रिकवरी की जानकारी दी जाएगी। वहीं रेंजर रामस्वरूप उइके का कहना है कि अभी हमारे पास सस्पेंड करने का कोई पत्र नहीं आया है। इस बारे में पत्र मिलने के बाद जानकारी दी जाएगी। (Betul Forest Beat Guard Suspension)
- Read Also: Ladli Bahna Awas Yojana MP: मप्र की लाड़ली बहनों को मिलेगा पक्का मकान, PM Awas Yojana में 8.5 लाख आवास तैयार
- Read Also: Multai Bus Accident: मुलताई में भीषण सड़क हादसा: NH पर बस और कंटेनर की टक्कर में 30 से ज्यादा यात्री घायल
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in