Rain Alert MP: मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बीते 24 घंटों काफी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में तापमान में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। इसके बाद यह 2 से 3 डिग्री तक गिरेंगे। इसके अलावा कल 22 जनवरी को प्रदेश के 4 जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई गई है। वहीं 7 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 21 जनवरी 2025 को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। अधिकतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में काफी बढ़े एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे। इसी तरह न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शहडोल संभागों, के जिलों में सामान्य से अधिक रहे; ग्वालियर, रीवा, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
इन जिलों में रहा कोहरे का असर
प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना, खजुराहो व इंदौर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। प्रदेश में न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर ग्वालियर एयरपोर्ट में दर्ज की गई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कल ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार कल 22 जनवरी को मुरैना, ग्वालियर, भिंड और दतिया जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। यह बारिश होने के बाद भी ठंड का असर बढ़ेगा। हालांकि 22 जनवरी के बाद कहीं बारिश की संभावना मौसम विभाग ने फिलहाल नहीं जताई है।
अभी तापमान बढ़ेगा, फिर आएगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक फिर गिरावट आएगी। इससे ठंड का असर एक बार फिर बढ़ेगा। कल प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री खंडवा में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।
12 डिग्री से कम तापमान वाले शहर
प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से कम वाले स्थानों में पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 6.2. कल्याणपुर (शहडोल) 7.5, गिरवर (शाजापुर) 8.6, मंडला 8.5, राजगढ़ 9.2, उमरिया 9.4, सीहोर 9.6. नौगाँव (छतरपुर) 9.6, देवरा (सिंगरौली) 9.7, मलाजखंड (बालाघाट) 9.7, भोपाल 10.4, छिंदवाड़ा 10.8, तालुन (बड़वानी) 11, रायसेन 11, रीवा 11.2, नरसिंहपुर 11.2, टीकमगढ़ 11.3, जबलपुर 11.4, बैतूल 11.7, उज्जैन 11.8, अमरकंटक (अनूपपुर) 12, मरुखेड़ा (नीमच) 12 और सतना में 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।