Rain Alert MP: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार है। संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को प्रदेश के 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा फरवरी महीने के शुरूआती दिनों में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि फिलहाल तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में 2 पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होंगे। इनमें पहले के 29 जनवरी को और दूसरे के 1 फरवरी को एक्टिव होने का अनुमान है। 29 जनवरी को एक्टिव होने वाला पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी करवा सकता है। इनमें भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सीहोर, पन्ना, राजगढ़, सिंगरौली, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना और अशोक नगर जिले शामिल हैं। इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी को एक्टिव होने की संभावना है। इसका मुख्य प्रभाव वैसे तो हिमालयी क्षेत्र में होगा, लेकिन थोड़ा असर मध्यप्रदेश में भी यह डालेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में इसका असर 1 से 4 फरवरी तक रह सकता है। इसके प्रभाव के कारण प्रदेश में रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने का अनुमान है।
तापमान में हुई मामूली बढ़ोतरी
प्रदेश में एक बार फिर कड़ाके की ठंड लौटी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल और शहडोल जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। हालांकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। कल सबसे कम 2.8 डिग्री तापमान शहडोल के कल्याणपुर में था। बीती रात भी सबसे कम तापमान वहीं था, लेकिन थोड़ी उछाल के साथ बीती रात का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री खरगौन में दर्ज किया गया में दर्ज किया गया।
इन जिलों में 12 डिग्री से कम तापमान
प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री से कम रहा। इनमें नौगाँव (छतरपुर) में 5, मंडला 5.2, गिरवर (शाजापुर) 5.4, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 5.7, देवरा (सिंगरौली) 5.9, उमरिया 5.9, राजगढ़ 6, ग्वालियर 6.2, सीहोर 6.4, भोपाल 6.8, चित्रकूट (सतना) 7.2, सतना 7.2, खजुराहो (छतरपुर) 7.2, रायसेन 7.4, जबलपुर 7.5, मलाजखंड (बालाघाट) 7.5, रीवा 7.6, अमरकंटक (अनूपपुर) 7.8, मरुखेड़ा (नीमच) 8.1, पृथ्वीपुर (निवाड़ी) 9. सीधी 9, दमोह 9, गुना 9, टीकमगढ़ 9.3, शिवपुरी 9.5, उज्जैन 10, रतलाम 10.4, छिंदवाड़ा 11, सागर 11.6, बैतूल 11.7 और आगर में 11.8 डिग्री रहा।