Rain Alert MP : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज खासा बदल गया है। अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं 25 दिसंबर को छोड़ दिया जाए तो शेष उसके बाद 28 दिसंबर तक जिले के कई जिलों में बारिश होगी। वहीं 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इधर तापमान में बढ़ोतरी हुई है जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 24 दिसंबर को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के मुरैना, ग्वालियर, भिंड, दतिया, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सागर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, सतना, मैहर, उमरिया, शहडोल, रीवा और मऊगंज में बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 25 दिसंबर को कहीं बारिश नहीं होगी। वहीं 26 दिसंबर को अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, बैतूल, इंदौर, देवास, धार, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
27 को पूरे प्रदेश में होगी झमाझम बारिश
पहले मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को 4 जिलों को छोड़ कर शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन आज मौसम विभाग ने 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद 28 दिसंबर को श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, रायसेन, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, और पांढुर्णा जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

न्यूनतम तापमान में आया खासा उछाल
इधर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। प्रदेश में सबसे कम 9.3 डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रहा। इसके अलावा शहडोल के कल्याणपुर में 10, खजुराहो में 10.2, नरसिंहपुर में 11 और रायसेन में 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह अधिकतम तापमान खंडवा में 29.5, खरगौन, मंडला व छिंदवाड़ा में 29, शहडोल के कल्याणपुर व जबलपुर में 28.2, सागर में 27.6 और सिवनी में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कोहरे और बारिश का यहां रहा असर
इसी तरह प्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालियर, छतरपुर जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। वहीं ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। इसमें डबरा में 2.2, दतिया में 2, सेंवढ़ा में 2, ग्वालियर में 0.6, आरोन में 0.5 और पृथ्वीपुर में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
यहाँ देखें और सुनें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन…
