Rain Alert MP: आने वाले कुछ घंटें प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम के लिहाज से बड़े मुसीबत भरे रहेंगे। प्रदेश में कई जिलों में जहां ओलावृष्टि हो सकती है तो कुछ जिलों में ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश भी होगी। कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और आंधी-तूफान चलेंगे। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि ने भारी तबाही भी मचाई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 28 दिसंबर 2024 को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के रीवा, मऊगंज, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात होने, झंझावत व 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही ओले गिरने की संभावना है। वहीं विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, देवास जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात होने, झंझावत व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही ओले गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इनके अलावा भोपाल, सिहोर, राजगढ़, बैतूल, हरदा बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर जिलों में वज्रपात होने, झंझावत व 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। वहीं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकेला, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, मैहर पांढुर्णा जिलों में वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
संभावित पूर्वानुमान में जताई यह संभावना
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के अलावा कल सुबह 8.30 बजे तक के लिए संभावित पूर्वानुमान भी जताया है। इसके अनुसार भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, देवास, रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। बैतूल, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
बीते 24 घंटों में यहां हुई ओलावृष्टि
पिछले 24 घंटों में प्रदेश में बड़वानी, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, खरगोन, श्योपुर कलां, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, सागर, पांढुर्णा, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि के चलते अधिकांश जगह फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
इन स्थानों पर दर्ज की गई बारिश
इसके अलावा प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। इनमें गरोठ में 63.0, सतवास 61.0, नर्मदापुरम 53.4, उदयपुरा 50, नसरुल्लागंज 50.0. बाड़ी 49.0, बड़नगर 49.0, शमशाबाद 46, खंडवा 42, बागती 41, नरसिंहगढ़ 41, नटेरन 38, सुवासरा 36.0, गंज बासौदा 35.6, खिरकिया 35.4, कयामपुर 35.0, बरेली 34.0, गौहरगंज 340, सागर 31.2, देपालपुर 32.8, अजयगढ़ 326, खजुराहो-एयरपोर्ट 32, बीना 32, खुरई 31.2, जबेरा 30, गौतमपुरा 29.6, सिवनी मालवा 29, तराना 29, टिमरनी 28.4, आष्टा 28, श्योपुर 28.0, हरदा 27.9, बहोरीबंद 27.0, इछावर 27.0, पांढुर्णा 25.6, बेगमगंज पंधाना 25.0, शाजापुर 25, करेरा 25.0, रहटगाँव 24.2, बिजावर 24.0, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर 24, गुन्नौर 24. बदरवास 24, पठारी 24.0, सिलवानी 23.8, भानपुरा 23, लटेरी 22.5, भिंड 22, बैरसिया 22, दतिया 22, कुरवाई 21.6, निवारी 21.0, पथारिया 21, पाटन 21, गोगावां 21.0, चांद 20.4, गुना 20.4, देवरी-रायसेन 20.1, खातेगांव 20, सनावद 20, सिमरिया 20, केसली 19.4, रहली 19.3, जैसीनगर 19.2, गंधवानी 19, शामगढ़ 18.6, डोलरिया 18.4, रामनगर 18.3, नौगांव 18, तिरला 18.0, राधोगढ़ 18.0, खालवा 18, शेगांव 18, अमानगंज 18, सुल्तानपुर 18, गढ़ाकोटा 17.4, वरला 17.2. सेंधवा 17, दमोह 17, कोलारस 17, राजनगर 16.6, पन्ना 16.2, बकस्वाहा 16, बटियागढ़ 16, भीकनगांव 16, सोडवा 15.0, सांवेर 15.0, बुधनी 15, सिंरोज 15, निसारपुर 14.3, इटारसी 14.3, राजपुर 14, पटेरा 14, बड़वाह 140 बड़ौदा 14.0, पोहरी 14, मझोली 13.8, कोलार 12.6. बिछुआ में 12.6 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अन्य कुछ स्थानों पर भी बारिश हुई है।
कल इन जिलों में बारिश की चेतावनी
इसके अलावा मौसम विभाग ने 29 दिसंबर को प्रदेश के खरगौन, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बारिश होने की संभावना जताई है।
प्रदेश में तापमान की यह रही स्थिति
प्रदेश में सबसे कम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस नरसिंहपुर में दर्ज किया गया। इसके अलावा छतरपुर के नौगांव में 14.5, राजगढ़ में 14.6, सिंगरौली के देवरा में 14.9 और खंडवा, मंडला व टीकमगढ़ में 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। वहीं सबसे ज्यादा 31.7 डिग्री सेल्सियस तापमान बड़वानी के तालुन में दर्ज किया गया। निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 30.8, खंडवा व मंडला में 30.5, खरगौन, गुना व खजुराहो में 30.4 और टीकमगढ़ में 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश होने के बाद अब तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।
यह हैं सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां
- पश्चिमी विक्षोभ, उत्तरी पाकिस्तान एवं निकटवर्ती जम्मू-कश्मीर के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किमी ऊँचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है। इससे सम्बद्ध ट्रफ उच्च क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों के बीच माध्य समुद्र तल से 9.1 किमी की ऊँचाई पर 72 डिग्री पूर्वी देशांतर व 15 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में विस्तृत है।
- दक्षिणी हरियाणा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
- उत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 203 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।