New Rail Line MP: एमपी के इस क्षेत्र को मिलेगी ट्रेन सुविधा, रेल लाइन बिछाने शुरू हुआ सर्वे का कार्य

By
On:

New Rail Line MP: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां रोड नेटवर्क का तेजी से इजाफा हो रहा है वहीं रेलवे की सुविधा का भी विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब रेल नेटवर्क से अब तक वंचित रहे क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के लिए प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। प्रदेश में अलीराजपुर से खंडवा तक 250 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस कार्य के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो गया है।

पश्चिम रेलवे के अंतर्गत अलीराजपुर से खंडवा तक ब्रॉड गेज रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इसके लिए हाल ही में अलीराजपुर रेलवे स्टेशन पर सर्वे उपकरणों का पूजन कर सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया। मध्यप्रदेश के लिए यह रेल प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत स्वीकृत किया गया है। इस रेल लाइन के बिछा जाने से निमाड़ क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी और बेहतर हो सकेगी।

रेलवे लाइन का यह रहेगा रूट (New Rail Line MP)

नई रेल लाइन बिछाने के लिए अलीराजपुर के सेजा रेलवे स्टेशन से सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया। यह सर्वे सेजा से कुक्षी, सिंघाना, मनावर, बड़वानी, अंजड़, जुलवानिया, खरगौन, भीकनगांव, देशगांव से होते हुए खंडवा तक होगा। यह फाइनल लोकेशन सर्वे है और इसे 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। सर्वे कार्य के लिए सवा 6 करोड़ की राशि रेलवे ने स्वीकृत की है।

गुजरात की भी दूरी हो जाएगी कम (New Rail Line MP)

गौरतलब है कि अभी प्रदेश के खरगौन और बड़वानी जिले में रेल लाइन नहीं है। इसे देखते हुए सांसद सावित्री ठाकुर ने रेल मंत्री को रेल लाइन स्वीकृत करने पत्र लिखा था। यह रेल लाइन बिछने से पूर्वी और पश्चिमी निमाड़ जहां आपस में जुड़ जाएंगे वहीं दूसरी ओर खंडवा से बड़ौदा (गुजरात) की दूरी भी करीब 200 किलोमीटर कम हो जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment