New Electricity Rule MP: बिजली के मामले में की यह गलती तो पड़ेगा महंगा, 3 साल काटना होगा जेल, 10 हजार जुर्माना भी

By
On:

New Electricity Rule MP: मध्यप्रदेश में उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए बिजली कंपनियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले उपभोक्ताओं के लिए कड़े से कड़े से प्रावधान भी किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य यही है कि सभी उपभोक्ताओं तक बिना किसी अवरोध के पर्याप्त बिजली पहुंचाई जा सके।

इसी तारतम्य में बिजली कंपनियों द्वारा कुछ सख्त निर्णय लिए गए हैं। यह गलतियां करने वाले उपभोक्ताओं पर 10 हजार का जुर्माना होने के साथ ही उन्हें 3 साल तक की जेल भी हो सकती है। इसे लेकर बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं को मैसेज भी भिजवाए जा रहे हैं ताकि वे यह गलतियां न करें।


यह सामान्य नियम है कि समय पर बिजली बिल अदा नहीं करने वाले उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिया जाता है। ऐसे में यदि किसी उपभोक्ता द्वारा स्वयं ही काटे गए कनेक्शन को जोड़ लिया जाता है तो बिजली कंपनी द्वारा ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और 138 के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

इन धाराओं के तहत 6 महीने से 3 साल तक की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। इसलिए बेहतर है कि बिल बाकी रहने पर बिजली काटी जाती है तो बिल अदा कर विधिवत उसे जुड़वाएं। खुद ही यह कनेक्शन जोड़ कर बिजली का उपयोग करने की गलती बड़ी महंगी पड़ सकती है।

गौरतलब है कि बिजली चोरी के मामलों में बिजली कंपनी द्वारा एक साल का बिल वसूला जाता है। उसके बाद भी बिल समय पर नहीं भरने पर कंपनी 15 प्रतिशत ब्याज भी वसूल रही है। वहीं जो व्यक्ति चोरी का बिजली कनेक्शन काटने के बाद दोबारा जोड़ेंगे, उन पर दोबारा बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment