Narmada Expressway : रफ्तार को गति देने के लिए मध्यप्रदेश को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। यहां जल्द ही एक बड़ा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। इसकी खासियत यह होगी कि यह प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा। इसकी लंबाई यमुना एक्सप्रेस-वे से चार गुना अधिक होगी। लगभग 31 हजार करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा, जिसका नाम होगा- नर्मदा एक्सप्रेस-वे।
नर्मदा एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 1200 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे से 30 नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और जिलों की सड़कें जुड़ेंगी। अभी तक देश में मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेस-वे ही ज्यादा मशहूर है। लेकिन, नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद यह उससे भी ज्यादा प्रसिद्ध हो जाएगा। इसके निर्माण पर 31000 करोड़ रुपये की राशि सरकार द्वारा खर्च की जाएगी।
इन 11 जिलों से गुजरेगा
नर्मदा एक्सप्रेस-वे प्रदेश के 11 जिलों से होकर गुजरेगा। जिससे इन जिलों में विकास को भी रफ्तार लगेगी। यह एक्सप्रेस-वे अनूपपुर जिले के अमरकंटक से अलीराजपुर जिले तक बनेगा। इस दौरान यह अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी और अलीराजपुर से गुजरेगा।
दो राज्यों को भी जोड़ेगा
यह एक्सप्रेस-वे केवल प्रदेश की रफ्तार ही नहीं बढ़ाएगा बल्कि दो पड़ोसी राज्यों को जोड़ने का काम भी करेगा। इस एक्सप्रेस वे के कारण एक ओर जहां गुजरात का अहमदाबाद अलीराजपुर से जुड़ेगा वहीं छत्तीसगढ़ राज्य, अनूपपुर से जुड़ सकेगा। इससे एमपी के लोग इन राज्यों की आसानी से यात्रा कर सकेंगे वहीं इन राज्यों के लोग हमारे प्रदेश में स्थित पर्यटन-धार्मिक स्थानों पर आ सकेंगे। इससे पर्यटन गतिविधि भी बढ़ेगी।
चौड़े होंगे मौजूदा हाईवे
इस एक्सप्रेस वे से जो नेशनल हाईवे जुड़ेंगे, वे फिलहाल टू-लेन के हैं। इन्हें चौड़ा किया जाएगा और फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। सरकार की कोशिश है कि यह काम वर्ष 2026 तक पूरा कर लिया जाएं। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से आसपास के शहरों और ग्रामीण अंचलों के लोगों को एक ओर जहां रोजगार के मौके मिलेंगे वहीं व्यवसाय के नए अवसर भी मुहैया होंगे।