Murar-Chitaura State Highway: मध्यप्रदेश में एक-दूसरे शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ाने और तेज रफ्तार से आवाजाही को संभव बनाने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। इसके लिए एक ओर जहां नए-नए इकानॉमिक कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे मंजूर हो रहे हैं तो बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए पहले बनी सड़कों को और चौड़ा भी किया जा रहा है। इससे सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी वहीं दूसरी ओर वाहन भी फर्राटे भर सकेंगे।
इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के 2 प्रमुख शहरों ग्वालियर और भिंड को जोड़ने वाले मुरार-चितौरा स्टेट हाईवे (Murar-Chitaura State Highway) का भी पुनर्निर्माण किया जा रहा है। अभी तक यह मार्ग सिंगल लेन था। अब इसकी चौड़ाई दोगुनी करके इसे टू-लेन में कन्वर्ट किया जा रहा है। दोबारा बनने के बाद यह रोड 5 मीटर की जगह 10 मीटर चौड़ी हो जाएगी। इस कार्य पर 127 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। यह राशि न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) लोन से जुटाई गई है।
यह सारी कवायद अगले 2 दशकों की जरुरतों को देखते हुए की जा रही है। वर्तमान से इस मार्ग से रोजाना 6500 वाहन गुजरते हैं। अनुमान है कि वर्ष 2045-46 तक इस पर वाहनों की संख्या तीन गुना बढ़ जाएगी। सड़क टू-लेन बन जाने से वाहनों के बढ़ने के बावजूद आवाजाही निर्बाध तरीके से हो सकेगी।
इस सड़क के चौड़ी हो जाने से ग्वालियर, मुरार, भिंड सहित क्षेत्र के कई शहरों और गांवों में आवाजाही सुगम हो सकेगी। यह कार्य मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) द्वारा किया जाएगा। निगम ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह काम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।