MP Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की नई चेतावनी, कहा- अब 3 नहीं 4 दिन तक होगी एमपी में बारिश

By
On:

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में कल 19 मार्च से लगातार 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होगी। इनमें 20 और 21 मार्च को प्रदेश के आधे से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। पहले से सक्रिय 2 सिस्टम और एक नए सिस्टम के एक्टिव होने से प्रदेश में यह स्थिति बन रही है। पिछले 5 दिनों से भी प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। हालांकि 19 मार्च से बारिश का यह दौर तेज हो जाएगा। बदले मौसम के चलते तापमान में भी गिरावट आई है। वहीं आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा।

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 18 मार्च को जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि एक ट्रफ मध्य छत्तीसगढ़ से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक तक माध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर अवस्थित है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्वी ईरान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में माध्य समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है। इनके प्रभाव के कारण मध्यप्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला है।

19 मार्च को इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सीधी और सिंगरौली में बारिश होगी।

20 मार्च को इन जिलों के लिए चेतावनी

इसके बाद 20 मार्च को श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, अशोकपुर, शिवपुरी, विदिशा, सागर, भोपाल, रायसेन, सिहोर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, पन्ना, निवाड़ी, टीकमगढ़, मैहर, सतना, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में बारिश होगी। इन जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी भी दी गई है।

21 मार्च को इन जिलों में बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार 21 मार्च को सिहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, सिवनी, जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी शहडोल और सिंगरौली जिले में बारिश होगी। इन जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने की भी चेतावनी है।

22 मार्च को यह जिले भीगेंगे बारिश से

इसके बाद 22 मार्च को प्रदेश के सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही इन जिलों में वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने की भी चेतावनी है।

बदले मौसम से तापमान में गिरावट

बदले मौसम और पिछले कुछ दिनों से कहीं-कहीं हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है। सोमवार-मंगलवार की रात को सबसे कम न्यूनतम तापमान शाजापुर के गिरवर में 12.9 डिग्री रहा। इसके अलावा पचमढ़ी में 13.6, शहडोल के कल्याणपुर में 14.2, अशोकनगर के आंवरी में 14.4 और छतरपुर के नौगांव में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

दूसरी ओर सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान नर्मदापुरम व खरगौन में 37.2 डिग्री रहा। इसके अलावा खंडलवा में 37.1, बड़वानी के तालुन में 36.7, रतलाम में 36.2 और टीकमगढ़ में 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment