MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम एक बार फिर खराब हो गया है। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और वहां से आ रही ठंडी हवाओं ने मध्यप्रदेश को भी कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में ले लिया है। कुछ जिलों में पाला भी पड़ रहा है। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने, शीतल दिन रहने, कोहरा छाने और पाला पड़ने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 2 जनवरी को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के रायसेन, शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाएगा, शीतल दिन रहेगा और पाला पड़ेगा। विदिशा जिले में घना कोहरा छाने के साथ ही पाला पड़ेगा। भोपाल, राजगढ़, आगर जिलों में घना कोहरा छाएगा और शीतल दिन रहेगा। सिहोर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाएगा। छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाएगा वहीं पाला भी पड़ेगा।
नीमच जिले में मध्यम कोहरा छाएगा और शीतल दिन रहेगा। मंदसौर, गुना, अशोकनगर शिवपुरी ग्वालिपर, दतिया, भिद्ध मुरैना, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाएगा। नर्मदापुरम जिले में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा और शीतल दिन रहेगा। बैतूल, हरदा, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा कुछ स्थानों पर छाएगा।
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, मरुखेड़ा (नीमच) में शीतल दिन रहा। रायसेन, राजगढ़, शाजापुर में तीव्र शीतल दिन रहा। नीमच में शीत लहर का प्रभाव रहा। अधिकतम तापमान उज्जैन संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान नर्मदापुरम संभाग के जिलों में विशेष रूप से गिरे; इंदौर, उज्जैन, रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
इन जिलों में छाया कोहरा, पड़ा पाला
प्रदेश के श्योपुर कलां, नीमच, आगर, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, राजगढ़, जबलपुर, भोपाल, भिंड एवं मुरैना जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा; रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, दतिया, गुना, छतरपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर, रायसेन, अशोकनगर एवं विदिशा जिलों में हल्का कोहरा छाया रहा। प्रदेश में सबसे कम दृश्यता भोपाल एयरपोर्ट और जबलपुर एयरपोर्ट में 50 मीटर दर्ज की गई। वहीं नीमच, रायसेन, विदिशा, शाजापुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में पाला का प्रभाव रहा।
तापमान में लगातार आ रही गिरावट
प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा शिवपुरी के पिपरसमा में 4.4, नीमच के मरूखेड़ा में 4.6, शहडोल के कल्याणपुर में 4.8, आगरा मालवा में 5.1, बैतूल में 9.5, नर्मदापुरम में 9.5, छिंदवाड़ा में 8, सिवनी में 10.4, खंडवा में 10, मंडला में 6, नरसिंहपुर में 10.6, जबलपुर में 7, अनूपपुर में 5.9, उमरिया में 6.4, भोपाल में 6.8, सिहोर में 7.8, देवास में 11.6, इंदौर में 9.4, दमोह में 8.5, सागर में 8.6, रायसेन में 6, शाजापुर में 6.6, आगर में 5.1, राजगढ़ में 6.4, गुना में 6.5, शिवपुरी में 8.9, ग्वालियर में 7.6, निवारी में 8.2, टीकमगढ़ में 8.5, खजुराहो में 6.4, सतना में 7.5, रीवा में 5.4, सीधी में 8.4, सिंगरौली में 7.3, शहडोल में 4.8, नीमच में 4.6, रतलाम में 7, धार में 9.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बड़वानी के तालुन में 27.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 72 घंटे के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।
यहाँ देखें और सुनें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन…
यह है सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां
- पश्चिमी विक्षोभ, जम्मू एवं संलग्र उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में अवस्थित है।
- पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 222 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।
- मध्य ईरान के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी से 5.8 किमी की ऊँचाई के बीच अवस्थित पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवातीय परिसंचरण के रूप में सक्रिय है।