MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज इन दिनों बदला हुआ है। यही कारण है कि कहीं घना कोहरा छा रहा है तो कहीं बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भी प्रदेश के कुछ जिलों में वज्रपात होने और आंधी चलने तो कुछ जिलों में बारिश होने की चेतावनी दी है। कुछ जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा। वहीं कल तो पूरे प्रदेश भर में बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा 26 दिसंबर 2024 को जारी बुलेटिन के अनुसार अगले कुछ घंटों में प्रदेश के मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां जिलों में कहीं वज्रपात हो सकता है वहीं तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छतरपुर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाएगा।
आने वाले दिनों में इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। वहीं 28 दिसंबर को अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, मंदसौर और आगर मालवा छोडक़र शेष सभी जिलों में बारिश होगी। इसके बाद 29 दिसंबर को बैतूल, सीधी और सिंगरौली में बारिश होने की संभावना है। हालांकि 30 दिसंबर को किसी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है।
प्रदेश में तापमान की यह रही स्थिति
बीती रात का सबसे कम तापमान छतरपुर के नौगांव में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नरसिंहपुर में 11.2, ग्वालियर में 11.9, मंडला में 12 और शहडोल के कल्याणपुर में 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह सबसे ज्यादा 29.6 डिग्री सेल्सियस तापमान खरगौन में रहा। इसके अलावा मंडला व सिवनी में 29.4, खंडवा में 29.1, नर्मदापुरम में 28.9 और शहडोल के कल्याणपुर में 28.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
ऐसी हैं सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां
- उत्तरी पंजाब एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
- पश्चिमोत्तर भारत के ऊपर माध्य समुद्र तल से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 203 किमी प्रति घंटा की गति से उपोष्ण जेट स्ट्रीम हवाएँ बह रही है।
- दक्षिण-पश्चिमी एवं संलग्न पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
- पश्चिमी विक्षोभ, निम्न एवं मध्य क्षोभमंडलीय पछुआ पवनो के बीच ट्रफके रूप में माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई पर 60 डिग्री पूर्वी देशांतर व 30 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है।