MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ चल रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई वहीं आंधी-तूफान के साथ कई स्थानों पर वज्रपात की घटनाएं भी सामने आईं। अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं वज्रपात होने और आंधी-तूफान चलने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा आज 2 अप्रैल को जारी बुलेटिन में जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान सौसर में 11, तामिया में 3, छिंदवाड़ा में 2, सिवनी में 1.6, चांद में 1.2, बैतूल में 1, अमरवाड़ा में 1, बिछुआ में 1, चौरई में 1, जबलपुर में 0.5, पांढुर्णा में 0.3, और जुन्नारदेव में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यहां चली आंधी और झोंकेदार हवाएं (MP Rain Alert)
इसके अलावा बड़वानी में 41, हरदा में 30, सिहोर में 30 और सिवनी में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं और आंधी चली। वहीं बड़वानी, दक्षिण खरगोन, खंडवा, हरदा, सिहोर, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, और डिंडोरी में वज्रपात होने की घटनाएं सामने आईं।
आज के लिए यह है पूर्वानुमान (MP Rain Alert)
मौसम विभाग के अनुसार अब से गुरुवार सुबह तक प्रदेश के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी मैहर और पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी।

इन जिलों के लिए दी गई चेतावनी (MP Rain Alert)
इसके अलावा बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। वहीं गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में वज्रपात होने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
गुरुवार को इन जिलों के लिए अलर्ट (MP Rain Alert)
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, देवास, सिहोर, नर्मदापुरम, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला, कटनी, दमोह, सागर, पन्ना, मैहर, सतना, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।
वहीं इन जिलों में वज्रपात होने, 30 से 50 की रफ्तार से आंधी चलने और कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी दी गई है।

फिलहाल ऐसी हैं मौसमी परिस्थितियां (MP Rain Alert)
- मध्योपरी क्षोभमंडलीय पछुआ पवनों में एक ट्रफ के रूप में अद्यतन पश्चिमी विक्षोभ जिसकी धुरी माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर 68 डिग्री पूर्वी देशांतर व 26 डिग्री उत्तरी अक्षांश के उत्तर में विस्तृत है।
- एक ट्रफ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों से ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से बिहार और छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक औसत माध्य समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है।
- एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण छत्तीसगढ़ और निकटवर्ती क्षेत्रो में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर सक्रिय है।
- एक चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रो में माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊँचाई पर सक्रिय है।