MP Me Mahangi Hogi Bijali: मध्यप्रदेश में महंगी होगी बिजली, लाखों उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा खासा असर

By
On:

MP Me Mahangi Hogi Bijali: मध्यप्रदेश में बिजली महंगी होने वाली है। बिजली कंपनियों ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत कंपनियों ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी के लिए राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष टैरिफ याचिका पेश की है। इसमें मुख्य रूप से 151 से 300 यूनिट खपत वाले स्लैब को समाप्त करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा और भी कई प्रस्ताव हैं जो कि उपभोक्ताओं की जेब हल्की करेंगे।

बिजली कंपनियों ने मुख्य रूप से 151 से 300 यूनिट तक की बिजली खपत वाले स्लैब को समाप्त करने की सिफारिश की है। इस स्लैब का फायदा फिलहाल प्रदेश में 25 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिल रहा है। यह यदि खत्म करने की मंजूरी मिलती है तो इस स्लैब वाली बिजली भी महंगी हो जाएगी। दरअसल, इस स्लैब पर अभी 6.61 रुपये प्रति यूनिट की दर लागू हैं। वहीं बिजली कंपनियों ने 151 यूनिट से अधिक की खपत पर 7.11 प्रति यूनिट की दर लागू करने की मांग की है। यह दरें अभी 500 यूनिट या उससे ज्यादा की खपत पर लागू होती है।

टाइम ऑफ डे टैरिफ का भी प्रस्ताव

इसके साथ ही बिजली कंपनियों ने टाइम ऑफ डे या टीओडी टैरिफ लागू करने की सिफारिश भी की है। हालांकि इससे भी उपभोक्ताओं को फायदे के बजाय नुकसान ही ज्यादा होगा। इस प्रस्ताव के अनुसार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होने वाली बिजली खपत पर 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं सुबह 6 से 9 और शाम को 5 से रात 10 बजे तक बिजली 20 प्रतिशत महंगी मिलेगी। इससे घरेलू बिजली का मुख्य उपयोग जिस समय रहता है, उसी समय महंगी बिजली रहेगी।

इतने घाटे का दिया है हवाला

बिजली कंपनियों ने इसकी वजह अपना करोड़ों का घाटा बताया है। कंपनियों ने 4107 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला देते हुए बिजली दरों में 7.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पहले से ही बिजली अन्य राज्यों के मुकाबले काफी महंगी है। अब इसकी दरें और बढ़ाने के प्रयासों का विरोध भी शुरू हो गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment