MP Housing Scheme For Homeless: मध्यप्रदेश और देश भर में गरीब परिवारों को पक्का आवास (Madhya Pradesh Housing) दिलवाने पीएम आवास सहित अन्य योजनाएं चल रही हैं। इसके बावजूद कई परिवार इन योजनाओं की पात्रता श्रेणी में नहीं आ पाने से पक्के आवासों से वंचित हैं। उनके साथ समस्या यह है कि वे न तो एकमुश्त पैसा लगाकर अपना खुद का घर बना पाते हैं और न ही योजना का लाभ ले पाते हैं।
अब ऐसे परिवारों की सुध मध्यप्रदेश की मोहन सरकार (Mohan Yadav Housing Project) ने ली है। ऐसे परिवारों के लिए अब प्रदेश सरकार खुद पक्के आवास (Affordable Housing MP) बनाने जा रही है। यह आवास (New Housing Project MP) लेने के लिए किसी योजना में पात्र होना जरुरी नहीं रहेगा। कोई भी आवासहीन परिवार (Homeless Family Scheme) तय की गई शर्तों के अनुसार यह आवास ले सकेंगे।
शुरूआत इन शहरों से होगी (MP Housing Scheme For Homeless)
सरकार की योजना है कि योजना की शुरूआत भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर से की जाएं। इन शहरों में 50-50 हजार मकान (Urban Housing Scheme) बनाए जाएंगे। इसके बाद इनसे छोटी श्रेणी के शहरों में 5 से लेकर 10 हजार तक मकान बनाए जाएंगे। यह मकान पीएम आवास योजना (PM Awas Alternative MP) से अलग होंगे।

किस तरह से होगा आवंटन (MP Housing Scheme For Homeless)
प्रदेश सरकार द्वारा बनवाए जाने वाले इन आवासों का आवंटन लॉटरी प्रक्रिया से किया जाएगा। ऐसे में जिसकी किस्मत होगी, उसे आवास मिल जाएगा। शुरूआती तौर पर सामने आई जानकारी के अनुसार इसका प्रीमियम भी न्यूनतम 4 हजार से 10 हजार रुपये (Low Cost Houses MP) तक आएगा।
मुख्यमंत्री का है यह प्लान (MP Housing Scheme For Homeless)
बताया जाता है कि यह योजना (Government Housing Plan MP) खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की है। उन्होंने यह सुझाव नगरीय विकास विभाग की बैठक में रखा था। इस सुझाव को लेकर विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला भी सहमत हो गए हैं।

बारिश के बाद शुरू निर्माण (MP Housing Scheme For Homeless)
इस महत्वाकांक्षी योजना पर सहमति बनने के साथ ही एक रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। बताया जाता है कि इस योजना की कार्ययोजना इसी जुलाई महीने के अंत तक बना ली जाएगी। इसके बाद स्थान चिन्हित किए जाएंगे। वहीं बारिश का मौसम खत्म होने के बाद इस पर काम चालू हो जाएगा।
केवल लागत लेकर देंगे आवास (MP Housing Scheme For Homeless)
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव चाहते हैं कि यह काम जनकल्याण की दृष्टि से किया जाएं। इसलिए पात्र परिवारों से केवल मकान व जमीन की लागत भर ली जाएगी। ऐसे प्रावधान किए जा रहे हैं कि संबंधित एजेंसिया भी इस प्रोजेक्ट में अतिरिक्त कमाई न करें।
- Read Also: MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी, कई जिलों के लिए रेड-ऑरेंज अलर्ट
शर्तों का भी करना होगा पालन (MP Housing Scheme For Homeless)
इस प्रोजेक्ट के तहत मकान लेने वालों को भी कुछ शर्तों का पालन करना होगा। इसमें उन लोगों को मकान बिल्कुल नहीं दिया जाएगा, जो कि बाद में उसे किराए पर दे देते हैं। इसलिए इस प्रोजेक्ट में ऐसा पाए जाने पर आवंटन निरस्त करने जैसे सख्त प्रावधान भी रखे जाएंगे।
पहले भी हो चुका है ऐसा (MP Housing Scheme For Homeless)
दरअसल, पहले भी ऐसा हो चुका है। इसलिए सरकार इस बार सावधानी बरत रही है। भोपाल के कुछ आवासीय परिसरों में कई लोगों ने आवासहीन बनकर मकान ले लिए और फिर किराए पर दे दिए। वहीं कुछ दानपत्र लिख रहे हैं। इससे कई लोग जरुरतमंद होने के बावजूद उन्हें मकान नहीं मिल पाया। (MP Housing Scheme For Homeless)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in